Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रबर प्लांट

रबर प्लांट यानि फाइक्स  इलास्टिका एक खूबसूरत  पत्ते वाला इनडोर प्लांट है। यह धीरे बढने वाला पौधा है। इसकी भेरीगेटेड पौधे भी आते है।
(1) मिट्टी- इसकी मिट्टी अच्छी ड्रेनेज वाली होनी चाहिए। मिट्टी मे रेत, कोकोनट, वर्मी कम्पोस्ट और गोबर खाद  मिलाए।
(2) धूप-  यह इनडोर प्लांट है। डायरेक्ट धूप मे ना रखे। यह रेन फोरेस्ट का पौधा है।बाहर रखनी हो तो जहा छनकर धूप आती हो रखे।
(3) पानी- जाड़े मे वृद्धि रूक जाती है। अतः पानी कम चाहिए । गर्मी मे मिट्टी नम रखे। पानी दे तो अच्छी तरह दे। ड्रेनेज होल से पानी निकलने तक दे।
(4) लगाए-  कटिंग से कभी भी लगा सकते है।
(5) खाद-  आर्गेनिक या केमिकल खाद दे सकते है। गोबर खाद, पत्ते की खाद, केचुआ खाद। 15 दिन बाद खाद्य दे।
(6) पत्ते- इसके पत्ते वैक्सिंग कोटिंग होते है। इसे सूती कपड़े और पानी से साफ करे।
(7) ऊंचाई-  ऊंचाई जितनी रखनी हो रखे। उपरोक्त से काट दे। रबर प्लांट की बोनसाई अच्छी बनती है।
(8) केयर- रबर प्लांट को ठंढ से बचाए ।
(9) पानी रूकने न पाए वर्ना जड़ खड़ाब हो जाएगी।
(10) खाद, रोशनी और पानी सही न हो यानि अधिक या कम हो, साथ ही रिपौट करने पर अपने पत्तो को गिराकर दुख प्रकट करता है।घबराए नही फिर  पत्ते आ जाएगे।
(11) पेस्ट-  पेस्ट से बचाव के लिए  नीम आयल का उपयोग करे।
(12) रबर प्लांट को आप मोयास्चर ट्रे दे सके तो यह पौधा खुश रहेगा।

Post a Comment

0 Comments