Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पीस लीली

पीस लीली को NASA ने एयर प्यूरीफायर बताया है। अभी आवश्यकता है ऐसे पौधो की जो हवा शुद्ध करे। खासकर बड़े शहरों की स्थिति काफी नाजुक है। सांस लेने के लिए शुद्ध हवा नही मिलती हमे अपने घर मे ऐसे पौधे लगानी चाहिए । आज पीस लीली पर चर्चा करती हू।
(1) यह इनडोर प्लांट है। कम रोशनी मे आसानी से रह लेता है।
(2) इसे मोऑस्ट और वार्म स्थिति पसंद है ।
(3) मिट्टी- यह जंगल मे उगता है सड़े गले पत्तो की खाद  दे।
साथ ही मिट्टी गमले की रेत मिलाकर मुलायम रखे।
(4) पत्ती- फूल न भी हो तो इसकी हरीश पत्ती खूबसूरत लगती है। अभी इसमे वेरीगेटेड भी मिलते है।
(5) पानी- पानी आपको मिट्टी --सूखने पर देनी है। पानी कम होने पर पत्ते मुरझाए या पीले हो जाता है। ज्यादा होने पर पत्ते के टिप्स ब्राउन हो जाते है।
(6) खाद-  खाद मे पत्ते की खाद या NPK 20-20-20 एक लीटर मे आधी चम्मच घोलकर दे।
(7) कैसे लगाए - इसे रिपौट करते समय डिवाइड कर एक से कई पौधे बना सकते है।
(8)  फूल-  फूल आने के लिए  बाजार मे जीवरीलीन नामक हार्मोंस मिलते है। अगर आप पौधे को छाएवाली वृक्ष के नीचे रखे तो पौधो मे खुद हार्मोंस बन जाएगा ए।और फूल आ जाएगे।
नोट- इनडोर प्लांट को धीरे- धीरे बाहर लाए। एक-एक घंटा बढाते हुए ।

Post a Comment

0 Comments