Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अनार

अनार का नाम महंगे फलो मे शुमार है। जबकि इसे आसानी से अपने बगीचे मे लगाए सकते है। मेरे पास अनार के बारे मे पूछे गए सवालो की भरमार है।मेरे पास जो भी जानकारी है शेयर कर रही हू।
(1) कहाँ लगाए-  अनार का प्लांट जमीन मे लगाए, गमले मे लगानी हो तब गमले की साईज बारह इंच से कम नही रखे। फल वाले पौधे को जगह अच्छी चाहिए ।
(2) मिट्टी- अनार को एसीडिक मिट्टी चाहिए ।गमले मे लगानी हो मिट्टी मे रेत मिलाकर लगाए ताकि पानी रूके नही। गमले की मिट्टी मे वर्मी कम्पोस्ट, कोकोनट और नीम खल्ली मिला दे।
(3) धूप-  पौधे मे फल आने के लिए 4-5 घंटे की धूप आवश्यक है।
(4) पानी- पानी दे लेकिन ध्यान रखे रूके नही।
(5) फल- जमीन मे फल आते है वैसे फल गमले मे लेने के लिए पौधे की खुराक पर ध्यान दे।
(6) कैसे लगाए-  अनार को बीज, कटिंग, एयर लेयरिग,या ग्राफटेड  लगा सकते है। बीज से लगाए पौधे मे फल आने मे देर लगता है, जबकि और तरीको से लगाए जाने पर तीन साल मे फल आ जाते है।
(7) फूल- अनार के फूल भी देखने मे खूबसूरत दिखाई देते है। इसे बोनसाई भी बनाया जा सकता है।
(8) खाद- गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट, बोनमील के अलावा आप इप्सम साल्ट, डी ए पी, सुपर फास्फेट और एन पी के भी दे सकते है। गर्मी मे केमिकल फर्टिलाइजर न दे।
फर्टिलाइजर आप महीने मे दो बार दे।
(9) फूल आने के समय बोनमील दे।
(10) काट-छाट-  काट-छाट करके पौधे को स्वस्थ रखे।
(11) कोई परेशानी होने पर नीम आयल का उपयोग करे।
नोट- बोकारो गार्डन मे विडियो देख सकते है।

Post a Comment

0 Comments