हर बागवान को स्नेल से छुटकारा चाहिए तो आज कुछ जानकारी हो जाए।
(१) अंडे का चूर्ण बनाकर पौधे के पास डालें। दो फायदे होगे एक तो पौधे को कैल्सियम मिल जाएगी। दूसरी स्नेल अपना रास्ता बदल लेगा।
(२) कुछ पौधे की गंध स्नेल को पसंद नहीं है। उसे लगाए- पुदीना, उड़हुल, बासील,सौंफ और अजेलिया।
(३) पौधे के चारों तरफ राख,टेलकम पाउडर, धनिया पाउडर या बालू डाल दें।
(४) कौफी भी जमीन को फायदा पहुंचाने के साथ स्नेल भगाएगा।
(५) एक नमक भी है परन्तु इसका अधिक उपयोग मिट्टी के लिए उचित नहीं है।
(६) खेत में एक बर्तन में बीयर रख दें। उसके सुगंध से वह खीच चला आएगा और डूब कर मर जाएगा।
(७) एक भाग अंगूर का जूस, दुगना पानी, एक चम्मच यीस्ट और एक चम्मच चीनी मिलाकर अच्छी तरह मिला लें और फिर एक बर्तन में रखें। स्नेल इसमें डूब कर मर जाता है।
(८) कमर्सियल उपयोग में आयरन फोसफेट का यूज करें।
(९) हाथ से चुनकर अपने बगीचे से बाहर करें। पौधे भी बच जाएंगे और आप भी उसके हत्या से बच जाएंगे।
नोट --आपके डिमांड पर मैंने अपनी एक कविता यूं टियूब पर डाल दी है। आप बोकारो गार्डेनिंग पर विढिय देख सकते हैं। शीर्षक होगा --बचपन का दोस्त ।
स्नेल भगाने के और भी तरीके होगे। मुझे जो ज्ञात है मैंने आपसे शेयर किया। आपको किसी खाश जानकारी चाहिए तो कौमेट में लिखें। में आपके प्रश्न का जबाब दूंगी
(१) अंडे का चूर्ण बनाकर पौधे के पास डालें। दो फायदे होगे एक तो पौधे को कैल्सियम मिल जाएगी। दूसरी स्नेल अपना रास्ता बदल लेगा।
(२) कुछ पौधे की गंध स्नेल को पसंद नहीं है। उसे लगाए- पुदीना, उड़हुल, बासील,सौंफ और अजेलिया।
(३) पौधे के चारों तरफ राख,टेलकम पाउडर, धनिया पाउडर या बालू डाल दें।
(४) कौफी भी जमीन को फायदा पहुंचाने के साथ स्नेल भगाएगा।
(५) एक नमक भी है परन्तु इसका अधिक उपयोग मिट्टी के लिए उचित नहीं है।
(६) खेत में एक बर्तन में बीयर रख दें। उसके सुगंध से वह खीच चला आएगा और डूब कर मर जाएगा।
(७) एक भाग अंगूर का जूस, दुगना पानी, एक चम्मच यीस्ट और एक चम्मच चीनी मिलाकर अच्छी तरह मिला लें और फिर एक बर्तन में रखें। स्नेल इसमें डूब कर मर जाता है।
(८) कमर्सियल उपयोग में आयरन फोसफेट का यूज करें।
(९) हाथ से चुनकर अपने बगीचे से बाहर करें। पौधे भी बच जाएंगे और आप भी उसके हत्या से बच जाएंगे।
नोट --आपके डिमांड पर मैंने अपनी एक कविता यूं टियूब पर डाल दी है। आप बोकारो गार्डेनिंग पर विढिय देख सकते हैं। शीर्षक होगा --बचपन का दोस्त ।
स्नेल भगाने के और भी तरीके होगे। मुझे जो ज्ञात है मैंने आपसे शेयर किया। आपको किसी खाश जानकारी चाहिए तो कौमेट में लिखें। में आपके प्रश्न का जबाब दूंगी
0 Comments