Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Coral fountain vine

आज एक खूबसूरत पौधे की चर्चा करती है जिसे कोरल फाउंटेन वाइन के साथ कई और नाम से जाना जाता है जैसे फायर क्रैकर प्लांट,  फाउंन्टेन ग्रास। यह ट्रॉपिकल पौधा है।
(1) आसानी से कटिंग से लगाई जा सकती है। इसकी डाल को जमीन मे दबा दिया जाए तो जड़े निकल आती है।
(2) इसे गमले जमीन गेट या ग्राउंड कौभर करने पर बगीचे की खूबसूरती देखते बनती है।
(3) पत्ते- फाउंन्टेन जैसे झूमते पत्ते बहुत सुन्दर लगते है।
(4) फूल- फूल कलियो ही दीखती है। असंख्य फूल एक साथ आते है। वातावरण बहुत ठंड की जहा नही रहती वहा सालो भर फूल खिलते है। जहा ठंड अधिक हो जाड़े मे फूल नही आते।
(5) पानी- पानी की कमी यह झेल लेता है। पानी रूकनी नही चाहिए ।
(6) यह छाएवाली धूप मे भी फूल देता रहता है।
(8) खाद-  खाद की इसे खारिज आवश्यकता नही परंतु साल मे दो बार गोबर खाद दे सकते है।
(9) इसकी उचाई पाच से सात फीट चली जाती है।
(10) कोरल फाउंन्टेन वाईन को हूमिग वर्ड बहुत पसंद करती है।
(11) प्रूनिग-  इसे शेप मे रखने के लिए प्रूनिग करते रहे।
नोट- इसपर मै बोकारो गार्डन मे यू ट्यूब पर विडियो डालू आप देख सकते है।

Post a Comment

0 Comments