Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्रिपीग चार्ली

क्रिपीग चार्ली यूरोप का नेटीव है। इसे इनडोर रख सकते है।
(1) इसे कटिंग से आसानी से लगा सकते है।
(2) यह खूबसूरत पत्तो वला पौधा है जो पुदीना साथ दिखाई देता है।
(3) यह ग्राउंड कौभर करने के साथ  हैगींग पौट मे भी लगा बहुत सुन्दर लगता है।
(4) यह एयर क्लीन करता है। घर के अंदर रखे।
(5) धूप-  धूप से इसके पत्ते जल जाते है।छाएवाली धूप मे रखे।
(6) मिट्टी- अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी रखे।
(7) खाद- आर्गेनिक खाद,वर्मी,पत्ते और गोबर खाद दे।
(8) इसे बीज और कटिंग से लगाए ।
(9) पानी- पानी कम दे।
(10) ग्रोथ बहुत अधिक करता है, काट-छाट करते रहे।
(11) मेडिसिन-  यह बहुत से बीमारियो मे लाभ दायक है।इसके पत्ते को सूप,चाय, सलाद और आमलेट मे ताजा या सुखाकर उपयोग किया जाता है।
(12) फूल- मार्च मे परपल,ब्लू कलर के छोटे छोटे फूल आते है जिनमे चार बीज रहते है।

Post a Comment

0 Comments