आज एक फूल की बात करते है जो जाड़े मे होता है।इसके पत्ते भी सुन्दर होते है। छोटे- छोटे फूल गोल घेरे मे आते है जो बहुत खूबसूरत दिखाई देते है।
(1) कैसे लगाए- इसे बीज या कटिंग से लगाया जाता है। बीज अक्टूबर मे लगाए जाते है।
(2) कहा लगाए- जमीन, गमले और हैगींग पौट मे लगाए ।
(3) मिट्टी- अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी ले ताकि पानी ना रूके। मिट्टी मे रेत मिलाकर लगाए और गोबर खाद मिलाए ।
(4) पानी- वरबीना को पानी चाहिए लेकिन रूके नही अन्यथा जड़ गल जाएगी।
(5) धूप- कम से कह 4-5 घंटे की धूप होने चाहिए ।
(6) खाद- गोबर खाद, कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, महीने मे एक बार अवश्य दे। रासायनिक खाद मे D A P दे सकते है।
(7) कीट- इसमे काले माईट का प्रकोप होता है। पेस्टीसाईड का उपयोग करे।
8) फूल- गुलाबी, उजला,परपल मल्टीकलर मे आते है। यह अप्रैल तक खिलता रहता है। ठढी जगह मे सालो भर खिलता है।
(9) काट-छाट- वरबीना के फूल सूखने पर काट-छाट कर दे नए टहनी निकलेगी जिससे आपके पौधे घने हो जाएगे। फूल भी अधिक आएगे ।
(10) खासियत- वरबीना आपके गुलाब का दोस्त है। अगर आप इसे गुलाब के पास लगाते है तो आपके गुलाब मे फंगस के साथ ही बहुत से कीटो से बचाव होता है।
नोट- मै अपने चैनल बोकारो गार्डेन मे विडियो डालती हू आप देख सकते है। आपको पसंद आए तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे।
(1) कैसे लगाए- इसे बीज या कटिंग से लगाया जाता है। बीज अक्टूबर मे लगाए जाते है।
(2) कहा लगाए- जमीन, गमले और हैगींग पौट मे लगाए ।
(3) मिट्टी- अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी ले ताकि पानी ना रूके। मिट्टी मे रेत मिलाकर लगाए और गोबर खाद मिलाए ।
(4) पानी- वरबीना को पानी चाहिए लेकिन रूके नही अन्यथा जड़ गल जाएगी।
(5) धूप- कम से कह 4-5 घंटे की धूप होने चाहिए ।
(6) खाद- गोबर खाद, कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, महीने मे एक बार अवश्य दे। रासायनिक खाद मे D A P दे सकते है।
(7) कीट- इसमे काले माईट का प्रकोप होता है। पेस्टीसाईड का उपयोग करे।
8) फूल- गुलाबी, उजला,परपल मल्टीकलर मे आते है। यह अप्रैल तक खिलता रहता है। ठढी जगह मे सालो भर खिलता है।
(9) काट-छाट- वरबीना के फूल सूखने पर काट-छाट कर दे नए टहनी निकलेगी जिससे आपके पौधे घने हो जाएगे। फूल भी अधिक आएगे ।
(10) खासियत- वरबीना आपके गुलाब का दोस्त है। अगर आप इसे गुलाब के पास लगाते है तो आपके गुलाब मे फंगस के साथ ही बहुत से कीटो से बचाव होता है।
नोट- मै अपने चैनल बोकारो गार्डेन मे विडियो डालती हू आप देख सकते है। आपको पसंद आए तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे।
0 Comments