Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मच्छर-भगाने-वाले-प्लान्ट

मच्छरों से निजात दिलाने वाले कुछ पौधों का जिक्र करती हूं। मच्छरों से बचने के लिए कछुआ, आल आउट, फास्ट कार्ड न जाने कितने चीजों का उपयोग हमें करनी पड़ती है। चलिए आज कुछ ऐसे पौधे की बाते करें जिसके गंध से मच्छर भागते हैं। हां आपको इसे मसलकर अपने स्कीन पर लगानी होती है। आपके बगीचे को ढ़ेरों कीटों का भी नाश करने की क्षमता रखते हैं।
आप छोटे -- छोटे गमले में लगाकर रखें । शाम में उसे घर में ले आए सबेरे फिर धूप में रख दें। हुई न यह आर्गेनिक जो हमारे भोजन को स्वादिष्ट भी बनाए, बगीचे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ हमारे पर्यावरण संरक्षण करें और हमें मच्छरों से बचाकर बिमारियों से रक्षा करें। आइए इन पौधों को लगाए।
नौट- मेरे चैनल बोकारो गार्डेन पर विडियो होगी, आप देखें पौधों को। 
(1) हर प्रकार की तुलसी 
(2) वासिल
(3) पुदीना
(4)पीपरमिन्ट
(5) लवेन्डर
(6) लेमन ग्रास
(7) जिरेनियम
(8) मेरी गोल्ड /गेंदा
(9) कैटनीप
(10) गुलदाऊदी
(11) रोज़ मेरी

Post a Comment

0 Comments