इप्सम साल्ट यानि मैग्नेशियम सल्फेट पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है। यह दैखने में चमकीला और छूने में नमी लिए हुए होता है। आज इसकी उपयोगिता पर चर्चा करती हूं।
(१) फोटो सिन्थेसिस में क्लोरोफिल की आवश्यकता को पूरा करता है।
(२) इसके उपयोग से पत्ते काफी हरे दिखाई देते है।
(३) खाद के रूप में दिया गया NPK का पूरा लाभ पौधे को मिलें इसके लिए इप्सम साल्ट जरुर दे।
(४) फूल बड़े ,खूबसूरत और अधिक दिनों तक ठहरते हैं।
(५) पौधों को विभिन्न प्रकार के कीटों से फंगस से रक्षा करता है।
(६) पत्तो का पीला होना या मुड़ा होना मैग्नेशियम की कमी के कारण होता है।
(७) पौधों को अच्छी वृद्धि के लिए NPK के अलावा ढ़ेरों माईक्र न्यूट्रियन्टश चाहिए । इप्सम साल्ट में दो महत्त्वपूर्ण न्यूट्रियन्टश पाए जाते हैं मैग्नेशियम और सल्फेट।
(8) पौधों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में पौधे शॉक में चले जाते हैं। अपना दर्द बताने के लिए अपने पत्ते गिरा दिया करते । कभी कभी मर भी जाते हैं। अगर रिपौट करते समय इप्सम साल्ट का व्यवहार करते तो यह अपने आप को सम्हालते है। जिस मिट्टी में या पौट में पौधे लगानी हो एक चम्मच इप्सम साल्ट मिला देने से आप पौधों को होने वाली परेशानी से बचा लेते हैं।
(9) लॉन में लगे घास पीली न हो बिमारी से बची रहे इसके लिए आप घास पर 100 ग्राम 100 स्काएर फीट के हिसाब से इप्सम साल्ट के घोल का छिड़काव करें।
नोट-- मै इप्सम साल्ट पर अपने चैनल बोकारो गार्डन पर विडियो डालूगी आप वहा जाकर देख सकते है। बोकारो गार्डेन को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको बागवानी पर जानकारी प्राप्त हो सके।
(१) फोटो सिन्थेसिस में क्लोरोफिल की आवश्यकता को पूरा करता है।
(२) इसके उपयोग से पत्ते काफी हरे दिखाई देते है।
(३) खाद के रूप में दिया गया NPK का पूरा लाभ पौधे को मिलें इसके लिए इप्सम साल्ट जरुर दे।
(४) फूल बड़े ,खूबसूरत और अधिक दिनों तक ठहरते हैं।
(५) पौधों को विभिन्न प्रकार के कीटों से फंगस से रक्षा करता है।
(६) पत्तो का पीला होना या मुड़ा होना मैग्नेशियम की कमी के कारण होता है।
(७) पौधों को अच्छी वृद्धि के लिए NPK के अलावा ढ़ेरों माईक्र न्यूट्रियन्टश चाहिए । इप्सम साल्ट में दो महत्त्वपूर्ण न्यूट्रियन्टश पाए जाते हैं मैग्नेशियम और सल्फेट।
(8) पौधों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में पौधे शॉक में चले जाते हैं। अपना दर्द बताने के लिए अपने पत्ते गिरा दिया करते । कभी कभी मर भी जाते हैं। अगर रिपौट करते समय इप्सम साल्ट का व्यवहार करते तो यह अपने आप को सम्हालते है। जिस मिट्टी में या पौट में पौधे लगानी हो एक चम्मच इप्सम साल्ट मिला देने से आप पौधों को होने वाली परेशानी से बचा लेते हैं।
(9) लॉन में लगे घास पीली न हो बिमारी से बची रहे इसके लिए आप घास पर 100 ग्राम 100 स्काएर फीट के हिसाब से इप्सम साल्ट के घोल का छिड़काव करें।
नोट-- मै इप्सम साल्ट पर अपने चैनल बोकारो गार्डन पर विडियो डालूगी आप वहा जाकर देख सकते है। बोकारो गार्डेन को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको बागवानी पर जानकारी प्राप्त हो सके।
2 Comments
Informative articles
ReplyDeleteVery informative
ReplyDelete