Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हाईड्रेन्जिया फूल के रंग बदले

हाईड्रेन्जिया एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा जो आपको चिलचिलाती धूप में भी खिलता है। इसकी आवश्यकता पर चर्चा करते हैं।

(1) धूप-- हाईड्रेन्जिया फूल को धूप चाहिए लेकिन छाएवाली धूप। डायरेक्ट धूप में इसके पत्ते जल जाएंगे।

(2) मिट्टी- गमले की मिट्टी एसिडिक होते, मिट्टी में रेत मिलाकर लगाए ताकि पानी रूके नहीं।

(3) पानी- हाईड्रेन्जिया को नम मिट्टी पसंद है लेकिन पानी रूकनी नहीं चाहिए।

(4) खाद- स्प्रिंग या अर्ली समर में NPK हाई फास्फोरस वाली खाद दें। इसके अलावा चाय पत्ती, कौफी , कम्पोस्ट दे सकते हैं।

(5) रंग- दरअसल हाईड्रेन्जिया उजला और गुलाबी रंग में आता है। आप इसकी मिट्टी को अम्लिए बनाकर इसका रंग उजला या गुलाबी से ब्लू बना सकते हैं।

यहां ध्यान रखें आपका पौधा थोड़ा पुराने होने चाहिए। आप अपने पौधों की मिट्टी में कौफी के दाने मिलाकर मिट्टी को एसिडिक बनाकर ब्लू रंग कै फूल पा सकते हैं।कौफी के उपयोग से फूल अधिक और खूबसूरत आएंगे।

(6) कांट-छांट- काटकांट- लेट विंठर में या स्प्रिग में करें। गर्मी में केवल सूखे फूलों को ही हटाए।

(7) मलचिग- अपने हाईड्रेन्जिया को जाड़े से बचाने के लिए सूखे पत्ते, नारियल छीलका ,सूखी चाय पत्ती या वर्मी कम्पोस्ट जो कुछ आपके पास हो मलचिग कर दें।

(8) कीट- कीटों से बचाने के लिए साबून पानी या नीम आयल का छिड़काव करें।
Hydrangea care

Post a Comment

0 Comments