Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नींबू की देखभाल

हमें अपने बगीचे में फलों का पेड़ लगाने का शौक होता है। पेड़ लगाने पर फल का नहीं आना दुःख पहुंचाता है।
आज हम कुछ ऐसी बातों का जिक्र करने जा रहे जिसका ख्याल रखकर आप इतने नींबू पाएंगे कि खा नहीं सकेंगे।
(१) हमें पता है नींबू की बहुत प्रजाति है । कुछ साल में दो बार फल देते तो कुछ सालोंभर जिन्हें हम बरमासी कहते हैं।
इस पेड़ कटिंग, ग्राफ्टिग, एयरलेयरिग से लगाए। नींबू को बीज से कतई न लगाएं। बीज से लगे पेड़ फल देने में देरी करते हैं साथ ही फल भी उत्तम नहीं आते। हमें बहुत कोफ्त होता है।

(२) मिट्टी- नींबू को अम्लिए मिट्टी चाहिए। अगर मिट्टी एसिडिक न हो तब पहले इसे अम्लिए बनाए। मैंने अपने चैनल बोकारो गार्डेन में विडियो डाली है मिट्टी को एसिडिक कैसे बना सकते हैं।आप वहां विजिट कर सकते हैं।

(३) गमला- गमले में फल चाहिए तो पौट कम से कम बीस इंच जरूर रखें। गमले की मिट्टी में ४०% मिट्टी, २५% रेत २५% गोबर खाद और १०% नीम खल्ली और चूना मिला दें।

(४) धूप,- फल तभी आएगा जब आपके प्लान्ट को प्रर्याप्त धूप मिलेगी।

(५) पानी- आवश्यकतानुसार दें।

(६) कांट-छांट- फल उतारने के बाद कांट छांट कर दिया करें।

(७) खाद- नींबू को अधिक नाईट्रोजन चाहिए होती है। आप NPK 20-10-10 दे यानि पहला नम्बर दुगुना हो। यदि आपके पास बराबर नम्बर वाली है तो आप एक चम्मच NPK 10-10- 10 और आधा चम्मच यूरिया एक लीटर पानी में मिलाकर दे।

(८)  एक चम्मच DAP + एक चम्मच यूरिया+ एक चम्मच पोटाश पांच लीटर पानी में मिलाकर दे।

(९) महीने में एक बार कोई भी खाद जरुर दे- वर्मी कम्पोस्ट, पत्ते की खाद, बोनमील, कोई भी खल्ली।

(१०) नींबू को इसके अलावा बहुत से माइक्रो न्यूट्रियन्स की भी जरूरत होती है , कौपर, सल्फर, जिंक, मैग्नेशियम,आयरन, बोरोन इत्यादि। मार्कैट में माइक्रो न्यूट्रियन्स वाली खाद मिलती है। वैसे आप इपस्म साल्ट, अंडे छिलके, कौफी चाय पत्ती, आयरन कील का जंग लगा पानी दे।

(११) प्लान्ट हेल्दी हो फिर भी फूल न आए या गीर जाए - NPK - 0-18- 18  और बोनमील दे।
टोटके- मछली के छिलके मिट्टी में दबाए।
मैं विडियो डालूंगी आप बोकारो गार्डेन पर जाकर देख सकते हैं।
Lemon care

Post a Comment

0 Comments