Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Singonium care

सिंगोनियम एक खूबसूरत पत्रों वाला पौधा जो आपके बगीचे की रौनक बढ़ा देगा।
फेंगशुई के अनुसार यह आपके घर में आर्थिक, शारीरिक और मानसिक हर प्रकार की सफलता लाता है।
फेंगशुई के अनुसार यह हवा को शुद्ध करने वाला पौधा है
आईए इसके बारे में कुछ जानकारी लेते हैं -
(१) यह हार्डी प्लान्ट है, एक बार लगा लो मरता नहीं। साथ ही आपको इसकी खाश केयर भी नहीं करनी पड़ेगी।
(२) कैसे लगाए- यह कटिंग से आसानी से लग जाता है। आप इसे सिर्फ पानी में भी लगा सकते हैं। इसे सालोंभर लगा सकते हैं।
(३) मिट्टी- गमले की मिट्टी हल्की रखें ताकि पानी रूके नहीं।
(४) पानी - मिट्टी थोड़ी सी ड्राई होने पर पानी दें।
(५) सूरज- डायरेक्ट धूप से बचाएं।
(६) कांट छांट- गर्मी में कांट छांट करें।
(७) फूल- पेड़ पुराने होने पर फूल भी देते हैं। फूलों का रंग सफेद, गुलाबी, पर्पल या ग्रीनीस ह्वाईट हो सकते हैं।
(८) लाईट - ऐरो हेड को लो अथवा मिडियम लाईट पसंद है।
(९) पत्ते- इस पौधे की खूबसूरती इसके पत्ते से है पत्ते को साफ रखें जिससे यह बहुत से परेशानी से बचा रहेगा।
(१०) खाद- सिगोनियम में आप बैलेंस लिक्विड प्लान्ट फूड दे।
(११) अपने पौधे की देखभाल करने में ख्याल रखें। इसपर बैक्टेरियल अटैक, फंगल, मीलीबग, रूट रौट या स्केल का खतरा हो सकता है।
(१२) पत्तो के पीले होने के की कारण हो सकते हैं।
(अ) पानी की अधिकता
(आ) पानी की कभी
( इ ) नाईट्रोजन की कमी
नोट - आप बागवानी के शौकीन हैं तो आप मेरे चैनल बोकारो गार्डेन को विजिट करें।
Nephthytis

Post a Comment

0 Comments