हर बगीचे मे फूलो से भरा रहने वाला अब चैन की नींद सोने वाला है। यह गर्मी मे फूल देता है। जैसा कि नाम से ज्ञात है डेजर्ट रोज यानि रेगिस्तान का गुलाब , तो इसे जाडा पसन्द नही है। जाडे मे यह डोरमेट मे चला जाता है। हमे इसकी तैयारी कर लेनी चाहिए।
(1) अगर आप ऐसे जगह मे रहते है जहां टेम्परेचर 32 डिग्री फारेनहाईट से कम चला जाता है तो आप इसे इनडोर या ग्रीननेट मे ले जाए। अधिक ठंड से पत्ते झड़ जाएगा।
(2) जाडे मे पौट नही बदले , स्प्रिंग मे बदले इसका ग्रोथ पीरियड है।
(3) जाडे मे डोरमेट मे होता है जो फरवरी तक चलता है ,पानी न के बराबर दे।
(4) अक्टूबर मे अच्छी तरह गुडाई कर खर पतवार निकाल दे ताकि न्यूट्रिशन की कमी न हो। सडे गले पत्ते और टहनिया हटा दे।
(5) खाद - तीन-चार महीनो तक खाद नही देनी है इसीलिए अभी खाद देकर आराम करने दे। खाद्य मे आप मुट्ठीभर गोबर , पत्ते या केचुआ खाद के अलावा हड्डी चूना दो चम्मच दे। इससे पौधे को कैल्शियम और फास्फोरस की पूर्ती हो जाएगी। NPK 20-20-20 / 13-13-13 /19-19-19 आधा चम्मच दे। यह रेसिपी तीनसाल से अधिक उम्र के लिए है। अगर आपके पौधे छोटे है तो उनकी उम्र के अनुसार खाद दे।
नोट- मेरे चैनल बोकारो गार्डन पर विडियो आएगी । आप जाकर देख सकते है।
(1) अगर आप ऐसे जगह मे रहते है जहां टेम्परेचर 32 डिग्री फारेनहाईट से कम चला जाता है तो आप इसे इनडोर या ग्रीननेट मे ले जाए। अधिक ठंड से पत्ते झड़ जाएगा।
(2) जाडे मे पौट नही बदले , स्प्रिंग मे बदले इसका ग्रोथ पीरियड है।
(3) जाडे मे डोरमेट मे होता है जो फरवरी तक चलता है ,पानी न के बराबर दे।
(4) अक्टूबर मे अच्छी तरह गुडाई कर खर पतवार निकाल दे ताकि न्यूट्रिशन की कमी न हो। सडे गले पत्ते और टहनिया हटा दे।
(5) खाद - तीन-चार महीनो तक खाद नही देनी है इसीलिए अभी खाद देकर आराम करने दे। खाद्य मे आप मुट्ठीभर गोबर , पत्ते या केचुआ खाद के अलावा हड्डी चूना दो चम्मच दे। इससे पौधे को कैल्शियम और फास्फोरस की पूर्ती हो जाएगी। NPK 20-20-20 / 13-13-13 /19-19-19 आधा चम्मच दे। यह रेसिपी तीनसाल से अधिक उम्र के लिए है। अगर आपके पौधे छोटे है तो उनकी उम्र के अनुसार खाद दे।
नोट- मेरे चैनल बोकारो गार्डन पर विडियो आएगी । आप जाकर देख सकते है।
1 Comments
Great
ReplyDelete