Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुख समृद्धि लाने वाले पौधे

संसार में विभिन्न प्रकार के पौधे हैं, सच्चाई तो यह है पौधों के बिना हमारा जीवन संभव ही नहीं है।
आदिकाल से बिमारियों में पौधे हमारी सहायता करतें आए हैं। आयुर्वेदिक या युनानी पद्धति में ही नहीं एलोपैथी में भी बहुत सी दवाईयों में इसका यूज़ होता है।
हमारे पूर्वजों ने पौधों के महत्व को समझते हुए उसकी रक्षा हेतु पौधों को लगाना ,उनकी देखभाल करना पुण्य कार्य बताया है।
प्राचीन समय से कुछ पौधे को हमारे घरों के लिए शुभ बताया गया है। जिसे अपने बगीचे में लगाकर हम घर में सुख-शांति ला सकते हैं। परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की रक्षा, घर में पोजिटिव इनर्जी लाकर मनहुसियत दूर करेगा। कोई भी परेशानी जैसे - पैसे की कमी, नौकरी का न होना, घर में कलह का वातावरण रहना, बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगना इत्यादि।
आप अपनी सारी परेशानी से निजात पाएं, आईए पौधों के नाम देखें, हम भी लगाए आप भी लगाए।
(१) तुलसी
(२) शम्मी
(३) अशोक
(४) आंवला
(५) बेल
(६) हरसिंगार
(७) अड़हुल
(८) कनेर
(९) श्वेत अपराजिता
(१०) श्वेत पलाश
(११) मनी प्लांट
(१२) क्रेसूला ओवाटा
(१३) नारियल
(१४) केला
(१५) पान
(१६) मधुमालती
(१७) अकवन
(१८) नारंगी
(१९) अनार
(२०) नीम
(२१) बांस
(२२) रजनीगंधा
इसके अलावा अनेकों पौधे हैं जिन्हें हमें लगाने की आवश्यकता है। मेरी कोशिश है पृथ्वी पर हरियाली और आपके घर परिवार में सुख समृद्धि बरकरार रहें।
मैंने अपने यूं टियूब पर अपने चैनल बोकारो गार्डेन में पौधों को दिखाया है। आप मेरे चैनल पर जाकर देखें। विडियो अच्छी लगे तो चैनल को सब्सक्राइब कर लें।
बाईस शुभ पौधे

Post a Comment

0 Comments