सबके हाल ठीक है सब ठीक-ठाक है।
सही है या गलत बात दुबारा न पुछिए ।
भरे पेट करते प्रभु के दर्शन ।
खाली पेट जूते की रखवाली।
साल बीतने से भी उनका होगा क्या ?
नया साल में जिनका जेब है खाली।
बुरा वक्त हैं हाल हमारा न पुछिए।
टूटी हुई हैं नाव किनारा न पुछिए।
तिनका - तिनका जोड़ कर रखा था जिसे।
माल ले गए उनका नाम खुदारा न पुछिए।
हम बेरहम सही मगर यह महफूज जगह हैं।
गए तो होगा कितना मलाल दुबारा न पुछिए।
ऐसे वक्त में न आप पूछे हमसे कोई सवाल।
सपने भस्म हुए हवन से या कफन की आग।
तन - मन का बंटबारा कर जीवन को जी न पाया।
रिश्ते सौगंध भी झूठे सच की परिभाषा न पुछिए।
आंधी ऐसी चली सबकुछ जलकर राख हो गया।
उड़ते हुए राख से अब उसका ठिकाना न पुछिए।
घर जलता रहा धू- धू कर जो तमाशबीन थे बने।
क्या हुआ उनको कोई मलाल खुदारा न पुछिए।
सही है या गलत बात दुबारा न पुछिए ।
भरे पेट करते प्रभु के दर्शन ।
खाली पेट जूते की रखवाली।
साल बीतने से भी उनका होगा क्या ?
नया साल में जिनका जेब है खाली।
बुरा वक्त हैं हाल हमारा न पुछिए।
टूटी हुई हैं नाव किनारा न पुछिए।
तिनका - तिनका जोड़ कर रखा था जिसे।
माल ले गए उनका नाम खुदारा न पुछिए।
हम बेरहम सही मगर यह महफूज जगह हैं।
गए तो होगा कितना मलाल दुबारा न पुछिए।
ऐसे वक्त में न आप पूछे हमसे कोई सवाल।
सपने भस्म हुए हवन से या कफन की आग।
तन - मन का बंटबारा कर जीवन को जी न पाया।
रिश्ते सौगंध भी झूठे सच की परिभाषा न पुछिए।
आंधी ऐसी चली सबकुछ जलकर राख हो गया।
उड़ते हुए राख से अब उसका ठिकाना न पुछिए।
घर जलता रहा धू- धू कर जो तमाशबीन थे बने।
क्या हुआ उनको कोई मलाल खुदारा न पुछिए।
हम अब भी वहीं जनाब, बस किरदार बदल दिया।
क्यों बदले हैं हम किरदार उपर वाले से पूछिए।
0 Comments