Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आम के फूल गिरने से बचाएं

आम के मंजर बहुत आते हैं लेकिन सारे के सारे आम में बदल नहीं पाते जिसके ढेर सारे कारण हैं। जैसे पानी का अधिक या कम होना ,पोलिनेटर की कमी, हवा का तेज या वातावरण में अधिक ठंडक होना साथ ही पौधे में फंगल, पाउडरी मिलडायू इत्यादि का अटैक ,होना भी मंजर को खराब कर आम बनाने से रोकता है।
 अपने मंजर को आम के फूल को कैसे बचाएं ताकि वे आम में कन्वर्ट हो पाए इसी की चर्चा मैं यहां करने वाली हूं।

१) सबसे पहले पानी की समस्या है तो उचित पानी दे पानी का अधिक होना या कम होना आपके आम के पेड़ के लिए हानिकारक है जब मिट्टी ड्राई हो जाए इसके बाद पानी दे।

२) खाद आम के पौधे में फूल से फल बनने के लिए हाई फास्फोरस और पोटेशियम वाली फर्टिलाइजर की आवश्यकता होती है ।  कम नाईट्रोजन वाली खाद उपयोग करें।

३) आम में फंगल,पाउडरी मीलडीयू जैसे दिखाई दे तुरंत पत्ते टहनियों को काट दें। इनफेक्टेड ब्रिटेन पर कौपर या सल्फर का पेस्टीसाईड उपयोग करे। दो लीटर पानी मे कौपर या सल्फर, नीम आयल और गार्डेन लाईम एक एक चम्मच  मिलाकर अच्छी तरह छिड़काव करे। 15 दिनो पर छिड़काव तब तक करे पौधे से समाप्त होने तक।

4) फूल नही आते तो आप नेपेथलीन एसीडिक या Auxin टाईप NAA , पोटेशियम नाइट्रेट या आर्गेनिक सीविड टानिक का उपयोग लाभदायक होता है।
5) यदि आपके पेड़ मे बहुत ज्यादा मंजर है तो फल के साईज अच्छे लेने के लिए कुछ फूलो को तोड़कर हटा देना चाहिए ।

नोट:- मैं अपने यूट्यूब चैनल बोकारो गारडेंन वीडियो डाली हूं आप जाकर वहां देख सकते हैं। थैंक्स फार वाचिंग
आम के फूल बनेगा फल

Post a Comment

0 Comments