Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लंबे काले घने बालों के लिए करें उपाय

लंबे काले घने बालों के लिए कुछ उपाय हमें आपसे शेयर कर रही हूं। वैसे तो बाल का घना खूबसूरत या काला होना बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है। यदि आपके बाल ग्रोथ नहीं कर रहे हैं, असमय पक रहे हैं, बेजान से दिख रहे हैं या गिर रहे हैं उसका अनेकों कारण है- जिसमें मुख्य कारण एनीमिया होना प्रोटीन की कमी होना ढेरों केमिकल का उपयोग किया जाना शैंपू साबुन के रूप में या तेल के रूप में, असंतुलित भोजन, डैंड्रफ, हार्मोन में बदलाव या फिर अनुवांशिकी इनमें से कोई भी कारण हो सकता है।
अब हम इन उन उपायों को देखेंगे जिनसे हम अपने बालों में नई जान फूंक सके। हमारे बाल लहराते धने और मुलायम खूबसूरत के साथ काले भी बने रहे। तो आइए आज कुछ चीजों को देखते हैं।
१) मेथी- मसालों में उपयोग होने वाला मेथी से हम सभी परिचित हैं। इसको भीगने के लिए रख दें। पीसकर लगाने के बाद 1 घंटे तक लगा रहने दें। वालों को 1 घंटे बाद अच्छी तरह साफ कर लें।
२) मेथी पीसकर उस में दही मिलाकर भी लगा सकते हैं।
३) अमरूद के पत्ते को उबालकर उसके पानी से अपने बालों को अच्छी तरह से मसाज करें। 15:20 मिनट के बाद बाल को साफ कर लें।
४) अंडे का सफेद भाग जैतून का तेल मिलाकर बाल में लगाएं।
५) नीम पत्ती उबालकर उसके बाद होने पर डैंड्रफ से भी छुटकारा हो जाएगा।
६) दो चम्मच मेथी पाउडर चार चम्मच दही एक अंडा का सफेद हिस्सा अपने बालों में लगाएं। सूखने पर बाल को अच्छी तरह धो लें।
७) सब्जी में इस्तेमाल होने वाले प्याज का रस निकाल ले उसमें गुलाब जल मिला ले फिर उसे अपने बालों में लगाएं, सूखने के बाद बालों को धो लें।
८) चुकंदर का पत्ता वाले पानी आधा होने तक फिर उसमें दो चम्मच मेहंदी मिलाकर अपने बालों में लगाएं।
९) हरी धनिया पत्ती का रस भी अपने बालों में लगा सकते हैं काफी फायदेमंद रहेगा।
१०) दो चम्मच नींबू का रस एक चम्मच दही मिलाएं अपने बालों में हल्के हाथों से मालिश करते हुए लगाएं। सूखने पर बाल साफ कर ले।
११) आलू के रस में थोड़ी सी शहद मिलाकर बालों में लगाएं सूखने पर अच्छे से साफ कर ले।
१२) नारियल के तेल में चाइनीज है विस्कस के फूल को धीमी आंच पर जलाएं। इस तेल का इस्तेमाल अपने बालों में करें।
१३) ग्रीन टी बैग 2 या 3 पानी में उबालें उबले हुए पानी पानी से अपने बाल को अच्छी तरह से हल्के हाथों से लगाए सूखने के बाद धो लें।
१४) चार या पांच आंवला नारियल तेल में गर्म करें काला होने पर आंच बंद कर दें। ठंडा होने पर अपने बालों में मालिश करें।
१५) नारियल तेल में कड़ी पत्ते को धीमी आंच पर काला होने तक पकाएं। तेल को ठंडा होने दें। किसी वर्तन में उसको भर लें बालों में लगाया करें।

नोट- मैंने यूट्यूब पर- हैप्पी लाइफ विथ बोकारो गार्डन में जाकर वीडियो देख सकते हैं।
गिरते बालों को रोकने के आसान तरीके

Post a Comment

0 Comments