Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#चलो चल कर बैठे हम अपनी अपनी नाराजगी कह लें#नतीजा जो भी निकले सहले दरमियां दूरियां कम कर ले

तेरे कंधे पर हम जाए
चलो चलकर बैठे हम अपनी अपनी नाराजगी कह लें।

फैसले जो भी हो सह लें दरम्यान दुरियां कम कर लें।

चलो आज चलकर कुछ वादे तो हम कर लें।
पूरे न हो सकें तो अगले जन्म के लिए रख लें।

सौ बार जन्म लें सौ बार मौत आए।
हर जन्म में बस तुमको ही हम पाए।

ना तुम आओ कभी ना तेरा खत ही आए।
मौत आए तो शव पर तेरा ही गुलाब आए।

मरने पर बस तेरे कंधे का सहारा हो।
चाहें तू मेरा अपना हो चाहे पराया हो।

जन्म भर न मिल पाए गर तो कोई ग़म नहीं।
तेरे संग सपने में गुज़रे क्षण भी कम नहीं।

हर मौत के बाद एक नई जिंदगी भी मिल जाए
हर बार जन्म लें तो तू हमको हर बार मिल जाए।

Post a Comment

0 Comments