Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मेरे दिल की हालत को तू समझ ना पाता है

मुझसे दूर होकर भी तू हरपल मेरे पास होता हैं।
दिल की हरएक धड़कन में यह महसूस
होता है।

ऐ हैं कैसी बेचैनी यह कैसी मायुसी हैं।
दिल ना खुश होता हैं ना रो ही पाता है।

तुम कितना दूर हैं मुझसे यह तो तुमको भी मालूम है।
मैं कितना पास हूं तेरे यह बस मुझको ही मालूम है।

मेरे दिल की हालत को तू समझ नहीं सकता्।
तेरे बगैर यह मायूस रहता है मुस्कुरा नहीं सकता।

इसकी लाचारी बेबसी मेरे समझ नहीं आता ।
 मुस्कुराहट में हैं क्या राज मैं समझ नहीं पाता।
कितना लाचार बेबस है तेरे समझ न आता है
हर हाल में रहकर भी यह मुस्कुराता है

मेरे साथ इस बार हुआ हादसा ऐसा।
बिन पीए ही लगें मुझे मयकशी जैसा।

मुहब्बत में हुआ मुझे भी कुछ तजूर्बा ऐसा।
आईना देखूं तो दिखाएं मुझे आपके जैसा।

Post a Comment

0 Comments