मुझसे दूर होकर भी तू हरपल मेरे पास होता हैं।
दिल की हरएक धड़कन में यह महसूस
होता है।
ऐ हैं कैसी बेचैनी यह कैसी मायुसी हैं।
दिल ना खुश होता हैं ना रो ही पाता है।
तुम कितना दूर हैं मुझसे यह तो तुमको भी मालूम है।
मैं कितना पास हूं तेरे यह बस मुझको ही मालूम है।
मेरे दिल की हालत को तू समझ नहीं सकता्।
दिल की हरएक धड़कन में यह महसूस
होता है।
ऐ हैं कैसी बेचैनी यह कैसी मायुसी हैं।
दिल ना खुश होता हैं ना रो ही पाता है।
तुम कितना दूर हैं मुझसे यह तो तुमको भी मालूम है।
मैं कितना पास हूं तेरे यह बस मुझको ही मालूम है।
मेरे दिल की हालत को तू समझ नहीं सकता्।
तेरे बगैर यह मायूस रहता है मुस्कुरा नहीं सकता।
इसकी लाचारी बेबसी मेरे समझ नहीं आता ।
0 Comments