Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#ऐसे वक्त में मर ना मुझे अच्छा नहीं लगता#

हम दोनों की ज़िद में दूरियों का जीतना अच्छा नहीं लगता।
पहले की तरह खिलखिला कर हंसना अब अच्छा नहीं लगता।

आंसू पोछने वाले ना हो तो आंसू बहाना अच्छा नहीं लगता।
अहमियत आपकी है क्या आप समझ जाते तो अच्छा था।

किसी खास रिश्ते को आम बनाने की जूर्रत अच्छा नहीं लगता
बेईमानी करने वाले का गैर हों, अपना होना अच्छा नहीं लगता

जो लोग आंखें मूंदे सोए हैं उनको जगाना अच्छा नहीं लगता।
उनके सोने के बहाने से टकरा कर जगाना अच्छा नहीं लगता।

प्यार मोहब्बत इश्क में अहंकार का आना अच्छा नहीं लगता
जब आत्मसम्मान पर आए तो पीछे हटना अच्छा नहीं लगता

यह कौन सा कहर है , जाने यह कैसी बिमारी हैं।
इससे डरकर सबसे कट जाना अच्छा नहीं लगता।

चार लोग भी ना आएंगे जब कंधा देने को।
ऐसे वक्त में मरना मुझे अच्छा नहीं लगता।

जी भर कर हंस लो और खिलखिला लो तुम।
तेरे चेहरे पर उदासी मुझे अच्छा नहीं लगता ।
मुझे अच्छा नहीं लगता

Post a Comment

0 Comments