Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Aawala ko ghar mein kis Disha Mein lagani chahie ! आंवला का धार्मिक महत्व

आंवला का पौधा हमारे प्रकृति के लिए भेजा हुआ वरदान है। इसके फल हमारे स्वास्थ्य के लिए रामबाण है। विटामिन सी से भरपूर आंवले का उपयोग हम बहुत सारे तरीके से करते हैं। आंवला के फल को अमृत फल या इम्मोर्टल फ्रूट कहते हैं।आंवला का चटनी अचार मुरब्बा बनाकर खाते हैं तो दूसरी तरफ इससे अपने बालों को सुंदरता प्रदान करते हैं। आंवला मेडिसिनल प्लांट होने के साथ हजारों बीमारियों में फायदेमंद है। मैं यहां इसके मेडिसिनल यूज़ के बारे में बातें नहीं करने जा रही।
मैं बातें करने जा रही हूं इसके धार्मिक क्या महत्व है इस पर।
(१) आंवला के पेड़ लगाने से सूर्य यज्ञ करने का फल माना जाता है।
(२)आकर्षण नवमी के दिन पेड़ का पूजा कर नीचे बैठकर खाना खाने से सब रोग दूर हो जाता है।
बाह्मण को मीठा भोजन कराने और दान देने से सारी परेशानी से छुटकारा मिल जाता है।
(३) आंवला को घर के उत्तर दिशा में लगाएं। घर में सकारात्मक उर्जा आता है। उत्तर दिशा कुबेर का माना जाता है। घर में धन लाभ, स्वास्थ्य, बुद्धि का विकास होता है।
(४) बुध ग्रह - आंवला,शहद,गोरोचन, सोना,गोमती,हर्रे बहेरा एक कपड़े में बांध कर पानी में दस मिनट रखें फिर पानी से स्नान करें। ऐसा १५ बुधवार को करने से बुध ग्रह शांत होते हैं।
(५) शुक्र ग्रह - इसमे शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को पीले कपड़े में हर्रे,बहेरा, आंवला,केसर,इलाइची, मेनसिल और सफेद फूल बांध कर पानी में दस मिनट रखें फिर स्नान करें।
(६) बच्चे को पढ़ने में मन नहीं लगता, दिमाग कमजोर है - आंवला का पत्ता, इमली पत्ता पीले कपड़े में बांध कर किताब में रख दें। बच्चें के अध्ययन में रूचि बढ़ेगी।
नोट - आंवला पौधे को कैसे लगानी है साथ ही क्या देखरेख करनी है इसके लिए आपको- बोकारो गार्डन चैनल पर विडियो मिलेगी। आप वहां जाए विडियो अच्छी लगे तो चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले।

आंवला को घर मे किस दिशा मे लगाए

Post a Comment

0 Comments