Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Happy teacher's day /जीवन क्या है जीने की कला सिखाते हैं


जीवन क्या है बताकर जीने की कला सिखाते हैं।
करना है क्या, क्या नहीं करना है हमें बतलाते है।
ऐसे महापुरुष हमारे गुरुजन कहलाते हैं।

भटक ना जाए रंग बिरंगी दुनिया में रंगों की पहचान कराते हैं।
जिनके आदेशों का हम अनुशरण कर मानव बन जाते हैं।
ऐसे शिक्षक ही सही अर्थ में हमारे आदर्श बन जाते हैं।

महापुरुषों की छवि दिखाकर सही राह पर हमें ले जाते हैं।
हमारा भविष्य सुधार कर ऐ देश का
भविष्य बनाते हैं।
ऐसे भविष्य गढ़ता हमारे शिक्षक हमारे आदर्श बन जाते हैं ।

कभी प्यार तो कभी डांट से सही गलत का भेद बताते हैं।
भटक ना जाए रंग बिरंगी दुनिया में रंगों की पहचान कराते हैं।
ऐसे ज्ञान दाता ही हमारे गुरुजन कहलाते हैं।

मेरा परिचय मुझसे करा हमको भीड़ में खोने से बचाते हैं।
हार कर बैठना नहीं जीवन में कोशिश करना हमें सिखाते हैं।
शिक्षक से महामानव बन हमारे पथ प्रदर्शक बन जाते हैं।

देकर ज्ञान का दान हमको जीवन का अर्थ बताते हैं।
महापुरुषों की छवि दिखाकर सही राह पर हमें ले जाते हैं।
ऐसे ज्ञानदाता हमारे शिक्षक गण कहलाते हैं ।
लक्ष्यवेधना सीखा हमें जो मंजिल तक पहुंचाते हैं।
गिरकर उठना हारकर जीतना कोशिश करते रहना सीखते हैं।
कुछ भी नामुमकिन नहीं एहसास करानेवाले शिक्षक कहलाते हैं



गिर कर उठना हार कर जीतना कोशिश करते रहना सीख लाते हैं

Post a Comment

0 Comments