सीताफल ,शरीफा और कस्टर्ड एप्पल का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा इसके फल भी आपने खाए होंगे।
इसका फल हमारे लिए काफी लाभदायक है। कई सारी बीमारियों में यह हमें बचाता है। यदि आप इसकी खासियत जाना चाहते हैं किन बीमारियों में लाभदायक है यह जाने की इच्छा रखते हैं तो आप ( हैप्पी लाइफ विथ बोकारो गार्डन ) चैनल पर जाकर इसकी वीडियो देख सकते हैं।
मैं आज यहां शरीफा के बीज से बनाए जाने वाले पेस्टिसाइड का विधि आपसे शेयर करने जा रही हूं।
सबसे पहले आपको बीज निकाल लेने हैं उसको अच्छी तरह से पानी से साफ कर लेनी है।
बीज को धूप में अच्छी तरह से सूखा लें।
सूखे हुए बीच को पाउडर बना लेनी है।
अब आप 500 ग्राम पाउडर को 20 लीटर पानी में 24 घंटे से 42 घंटे तक रखें।
इस लिक्विड में10 से 15 लीटर पानी और मिला दे।
मिलाने के बाद उसे किसी छन्नी की सहायता से छान लेनी है।
स्प्रे करने वाले पॉट में इस पानी को भर लें और पौधे पर अच्छी तरह से जड़ पत्ते सफर अच्छी तरह से स्प्रे करें।
खतरनाक पेस्टिसाइड मिलीबग, एफीड, टरमाइट, चींटी सब पर प्रभावशाली है। ज्यादा प्रकोप हो तो सप्ताह में 2 दिन के अंतराल पर इसको उपयोग करें।
यदि आप छोटे गार्डन के मालिक हैं। आपका छोटा सा बगीचा है तो आप 1 लीटर पानी में तीन चम्मच पाउडर मिलाकर रखें 24 से 42 घंटे। इसके बाद उसमें आधा लीटर पानी और मिला दे। जाने के बाद स्प्रे बोतल में भरकर छिड़काव करें। आप चाहे तो इसमें माइल्ड सॉप भी दो-चार बूंद डाल सकते हैं।
सावधानियां# - यह कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की एबॉर्शन में जो दवा बनती है उसमें शरीफा के बीज का उपयोग होता है। बच्चे की पहुंच से इसको दूर रखें। अपने पालतू जानवर को इससे बचाएं।
उपयोग करने के समय काफी सावधानी रखें। यह आपकी स्किन के लिए भी खतरनाक हो सकता है साथ ही आंख को इसे बचाना जरूरी है।
नोट - आप सब से अनुरोध है कि आप चैनल पर जाकर हैप्पी लाइव पुकारो गार्डन को सब्सक्राइब कर ले।
0 Comments