Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Usse bhulne na dena

तेरी याद की मिट्टी लेकर,  

Maine ek Tasveer Banai

मैंने एक और तस्वीर बनाई।  

ना वो तेरा चेहरा था,  

ना तेरी बेवफाई।  


बस वह एक साया था मेरा,  

जो हर मोड़ पर साथ चला।  

तेरे आने से पहले जाने के बाद,  

मेरा नाम वो साथ रख चला।  


अब मैं चुप हूँ, पर टूटा नहीं,  

तेरी खामोशी से सीखा है बोलना।  

जो तू दुआ में मुझे भूलना चाहे,  

मैं खुदा से कहूँ—उसे भूलने ना देना।

Post a Comment

0 Comments