तेरी याद की मिट्टी लेकर,
![]() |
Maine ek Tasveer Banai |
मैंने एक और तस्वीर बनाई।
ना वो तेरा चेहरा था,
ना तेरी बेवफाई।
बस वह एक साया था मेरा,
जो हर मोड़ पर साथ चला।
तेरे आने से पहले जाने के बाद,
मेरा नाम वो साथ रख चला।
अब मैं चुप हूँ, पर टूटा नहीं,
तेरी खामोशी से सीखा है बोलना।
जो तू दुआ में मुझे भूलना चाहे,
मैं खुदा से कहूँ—उसे भूलने ना देना।
0 Comments