बगीचा लगाने से पहले आप अपने दिल दिमा ग मे एक तस्वीर बना ले ।
ऐसा न हो आपको बाद मे पछताना पङे।आपको ध्यान रखना है आपके
जमीन किस आकार के और कितने है।
आइऐ जिक्र करते है बगीचा लगाने से पहले ध्यान रखने की बातों का....
(A) कागज पर बगीचे की रूपरेखा खींच लें।
(B) किस पौधे को कहाँ लगानी है।
(C) फूलवाले,फलवाले,झाङियाँ,लाॅन हाँ लगाने है।
(D) बगीचे में प्राईवेसी रखनी हो तो बेल,लताएँ लगा ले।
(E) बगीचा को हमेशा हरा भरा रखने के लिए कैरोटन,वोगेनविला,मनी प्लान्ट लगाए।
(F) पीपल,बरगद जैसे पेङों को दिवारों के पास न लगाए।
(G) ऐसे पौधे को जो कीटों को आकर्षित करे खिङकी के पास न लगाए।
(H) छाया पसंद करने वाले जमीन के उस हिस्से मे लगाए जहाँ छाया रहे तो बेहतर है।
(I) धूपवाले प्लान्ट धूप की ओर लगाए।
(J) बगीचे में बीज लगाने,कटिंग लगाने के स्थान रखें।
(K) काँटेवाले प्लान्ट को रास्ते में न लगाए।
(L) गमले को कैसे रखनी है ध्यान रखे
इस प्रकार पहले कागज पर बगीचा बनाकर फिर उसके अनुसार अपने
बाग लगाए।
ऐसा न हो आपको बाद मे पछताना पङे।आपको ध्यान रखना है आपके
जमीन किस आकार के और कितने है।
आइऐ जिक्र करते है बगीचा लगाने से पहले ध्यान रखने की बातों का....
(A) कागज पर बगीचे की रूपरेखा खींच लें।
(B) किस पौधे को कहाँ लगानी है।
(C) फूलवाले,फलवाले,झाङियाँ,लाॅन हाँ लगाने है।
(D) बगीचे में प्राईवेसी रखनी हो तो बेल,लताएँ लगा ले।
(E) बगीचा को हमेशा हरा भरा रखने के लिए कैरोटन,वोगेनविला,मनी प्लान्ट लगाए।
(F) पीपल,बरगद जैसे पेङों को दिवारों के पास न लगाए।
(G) ऐसे पौधे को जो कीटों को आकर्षित करे खिङकी के पास न लगाए।
(H) छाया पसंद करने वाले जमीन के उस हिस्से मे लगाए जहाँ छाया रहे तो बेहतर है।
(I) धूपवाले प्लान्ट धूप की ओर लगाए।
(J) बगीचे में बीज लगाने,कटिंग लगाने के स्थान रखें।
(K) काँटेवाले प्लान्ट को रास्ते में न लगाए।
(L) गमले को कैसे रखनी है ध्यान रखे
इस प्रकार पहले कागज पर बगीचा बनाकर फिर उसके अनुसार अपने
बाग लगाए।
0 Comments