Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गजानिया

आइए आज एक ऐसे फूल की बाते करते है जो एक ही फूल में कई रंग दिखाता है। इस खूबसूरत फूल को हम गजानिया के नाम से जानते है। कम्पोजिटी परिवार का यह अफ्रिकी फूल अपनी खूबसूरती के कारण संसार मे हर जगह पाया जाता है । यह सुन्दरता के साथ खूशबू भी देता है । इसकी पत्तिया भी रोयदार और गहरे हरे रंग की होती है। जब फूल आने शुरू होते है तब आपकी नजरे इससे हटती नही है । बहुत सारे फूल खिलते है जो कई दिनो तक खिला रहता है। गजानिया सूरज के आने पर खिलता डूबने पर बन्द हो जाता फिर अगले दिन सूरज निकलने पर खिल जाता है ।
कैसे लगाए ? --- गजानिया के बीज को अक्टूबर मे लगा लेनी चाहिए । इसके बीज हल्के होते है उपर से ज्यादा मिट्टी न डाले । इसे ग्रीन हाउस मे लगाने पर अच्छे रिजल्ट मिलेगें । वैसे आप सीधे भी बीज मिट्टी मे डालकर पौध बना सकते है ,।  पौध तीन से चार इंच के हो जाए तब उसे गमले या क्पारियो मे जहाँ लगानी हो लगा दे । लगाने से पहले गोबर खाद या सङे गले पत्तो कि खाद जरूर मिला दे । गमले की मिट्टी मुलायम हो पानी का निकास सही हो इसका ध्यान रखे ।
कुछ जरूरी सुझाव ---
(1)-- पौधा थोङी बङी होने पर तीन चार बार गुराई जरूर करे । इससे पौधै मजबूत होकर अधिक फूल देगें ।
(2) -- यह घूमक्कर पौधा है इसे दो से तीन बार स्थान बदल दे फिर आप इसमे फूलों की संख्या और सुन्दरता देखते रह जाएगे ।
(3)-- धूप और गजानिया -- यह सूरज के आने के साथ खिलता है अतः आप इसे जहाँ धूप नही आती हो वहाँ लगाने की भूल न करे ।
(4) -- नीम आॅयल का छिङकाव फूल आने से पहले कर दे ताकि पौधे रोग मुक्त रहे ।
(5) -- इसके फूलों में अनेको रंगो के मिश्रण दिखते है जैसे भूरा, पीला, बैगनी केसरिया, उजला, लाल, गुलाबी आदि ।
(6)-- अगले साल के लिए बीज जमा कर ले ।
(7) ---इसे अधिक नाइट्रोजन वाली खाद भूलकर भी न दे ।
(8)--- फूल खिलने के बाद पौधे की छँटाई कर दे ।
                                                                    नगीना शर्मा

Post a Comment

0 Comments