Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कैलेनडुला

कैलेंनडुला का वानस्पतिक नाम कैलेनडुला अाफीसीनेलिस है। इसके फूल लाल,पीले,नारगी,रंग के होते है।
कहाँ लगाए ? आप इसे जमीन और गमले में लगा सकते है।
कैसे लगाए ? सितम्बर महीने में इसके पौधे तैयार कर लिया
 जाता है। पौधे को जमीन या गमले में लगाए।
मिट्टी कैसी रखे ? मिट्टी में गोबर खाद, कम्पोस्ट,बोनमील जरूर मिलाए।
कहाँ रखे ? पौधे को धूप में रखें ।
फूल कब आते ? पौधा लगाने के एक मही बाद फूल आते है फूल फरवरी
मार्च में आते है ।
पींचीग ? फूल सुन्दर आने के लिए पौधे कि पींचीग जरूर करें ।फूल शाम होने पर बन्द हो जाते है ।
मलचींग कर दे ताकि पौधे को ठंड या पाले का असर न हो।



Post a Comment

0 Comments