Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डेजी फूल

डेजी फूल सर्दियो मे आपके बगीचे को फूलो से ढक देती है। यह फूल देखने मे खूबसूरत होने के साथ अधिक दिनो तक रूकती है । मधुमक्खिया को पराग मिलते है । तितली का आना जाना आपके बगीचे मे बढ जाता है ।
 यह लाल,गुलाबी,बैगनी,सफेद नीला बहुत से रंगो मे मिलती है ।
असकी बहुत सी किस्मे है
(1) किंग जार्ज (2) माइकलमास डेजी (3) हारिजांटलिस (4) एल्पाइन एस्टर (5) एस्टर थामोसोनी (6)एस्टर एमैलस आदि ।
कहाँ लगाए कैसै लगाए---डेजी को ऐसे जगह लगानी चाहिए जहाँ पाँच -से छः घंटे की धूप इसे चाहिए । जमीन नमी वाली और उपजाऊ हो । कटिग बरसात मे लगाए । एक पौधे से ढेरो पौधे आप बना सकते है ।
देखभाल-- (1) पौधे को सहारा दे ताकि वो तेज हवा से गीरे नही ।
(2) गोबर या सङे गले पत्तो की खाद दे ।
(3) जो फूल खिलकर समाप्त हो जाए उन्हे हटा दिया करे ।
(4) पानी की कमी न होने दे ।
(5)  इसमे पाउडरी मिलडूयू नामक बीमारी होती ,फंगस लग जाते है अतः कीटनाशक या नीम आयल का इस्तेमाल करे ।
(6) उचित धूप दे ।
                                                  नगीना शर्मा

Post a Comment

0 Comments