Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पेंजी // तितली फूल

पेंजी को हमलोग तितली फूल के नाम से जानते है। इसके फूल का रंग और आकार तितली केजैसा होता है। शायद इसी से इसका नाम तितली फूल पङा हो। इसका पौधा लम्बाई में 10-15 सेटीमीटर का होता है।
इसकी कुछ प्रजातिथों के नाम -  (क ) बियोला (ख ) - ट्राइकलर (ग ) - वै-वैरियटा (घ ) -वै -मैक्सिया (च ) वै -होरेटेंसेस ।
(A )  कहाँ लगाए  ? - इसे जमीन ,गमले लटकने वाले पौट और क्यारियों में लगा सकते है। इसे लगाते समय आप पौधे से पौधे की दूरी 10 -15 सेंटीमीटर रखें। क्यारियों में पौधों की दूरी15 - 25 सेंटीमीटर रखें।
(B ) कैसे लगाए - इसे बीज से लगाने में थोङी परेशानी होती है । इसके बीज बहुत छोटे होते
है। इसे सेप्टेम्बर - अक्टूबर में बीज लगा देने है। सीड बेड में गोबर खाद तथा पत्ती खाद 2;1के अनुपात में हो।
(C ) अगर नर्सरी से पौधे लाकर लगाते है तो शाम में लगाए और अच्छी प्रकार पानी डाल दें।
(D ) पंजी को धूप वाली जगह में लगाए।
(E ) खाद - आप अच्छी फूल चाहते तब पौधे का 15 दिनों पर अमोनिया सल्फेट दिया करें।
(F ) पौथे जब थोङे बङे हो जाए तो उसके उपरी हिस्से को 15 दिनों के अंतराल पर कम से कम तीन बार तोङ दें ।आपके पौधे घने होगें ,साथ ही फूल अच्छे आएगें।
(G ) पंजी को रोगों से बचाने के लिए आप 0.25 प्रतिशत वेविस्टीन का घोल बनाकर पौधे पर छिङकाव करें।

Post a Comment

0 Comments