Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लवेन्डर / Lavender

चलिए आज एक ऐसा पौधा लगाते हैं जिससे सारी बगिया महक उठे । जी हां मैं लवेन्डर की बात कर रही हूं। यह एक ऐसा पौधा है जो अपने में ढेरों खूबियां समेटे हुए है। इसके पत्ते बहुत खूबसूरत होते हैं । पत्तों में गजब़ की खुशबू होती है ,इसकी खुशबू आपके दिलो-दिमाग में ताजगी भर देखीं । आपका बगीचा हमेशा खुशबू से भरा रहेगा ।
कैसे लगाए--- इसे आप आसानी से कटिंग से लगा सकते हैं । आपकी बगिया बड़ी है तब आप नर्सरी से एक प्लान्ट लाकर लगा लें ,उसकी कटिंग से अनेक पौधे बना लें।आप इसे गमले में भी लगा सकते हैं । गमले की मिट्टी में रेत और गोबर खाद मिला दें। इसे पानी पसंद है पर पानी का रुके रहना पसन्द नहीं है। इसमें फूल भी आते हैं, फूल आकार में छोटे होते हैं।
मिट्टी -- यह हर तरह की मिट्टी में रह लेगा ,मिट्टी अच्छी ड्रेनेज वाली हो । वशर्ते पानी ना रुके। खाद--- कोई खाश तरह की खाद की आवश्यकता इसे नहीं है । सूखी गोबर या पत्ते की खाद इसे दें।
धूप-- यह आउट डोर प्लान्ट है , धूप इसे बहुत पसन्द है । आपके बगीचे में जहां धूप ५-६घंटे रहती हो वहां लगाए ।
कीड़े-- लवेन्डर में किसी कीड़े -- मकोड़े का डर नहीं रहता । या यूं कहें कीड़े - मकोड़ों को लवेन्डर का डर होता है ।
खासियत -- (१) इससे सेंट, तेल, जैसे बहुत चीजों में उपयोग होता है ।
(२) यह अपने पड़ोसी पौधों को भी फंगस और हर तरह के कीड़ो से बचाता है ।आप लवेन्डर को अपने बगीया का पहरेदार समझें। पूरे बगीचे में जगह - जगह लगाकर बाकि पौधों का कीड़ों से रक्षा कर सकते हैं।
सावधानियां-- लवेन्डर के पत्तें पर पानी नहीं दिया करें । पत्तों पर पानी डालने से उसकी सुगंध में कमी आ जाती है

Post a Comment

0 Comments