अडेनियम यानि रेगीस्तान का गुलाब । जी हां अडेनियम देखने में गुलाब से कम नहीं होता है । फूल तो फूल इसका जड़ का पूरा हुआ भाग सबको अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। इन दिनों यह हर बगीचे में देखा जा सकता है । फूला हुआ भाग विभिन्न आकृतियों ले लेता है जो आंखों को सुहाता है। इसकी बहुत सी किस्में हैं जिनमें कुछ का नाम -
(१) हंगाई
(२) सोमलेक्स
(३) ओलिफोलियम
(४) मल्टीफ्लोरम
(क) कैसे लगाते हैं - यह बीज और कटिंग दोनों से आसानी से लग जाता है। बीज को कोकोपीट और परलाईट में लगाने से अच्छे रिजल्ट आते है । पौधे की उंचाई ढाई से तीन फीट होती है । यह प्राकृतिक रूप में बोनसाई दिखता है ।
(ख) पत्ते -इसके पत्ते भिन्न - भिन्न आकार के होते हैं । आगे से नुकीला ,गोल तो किसी की लम्बी होती है ।
(ग) फूल अडेनियम छ महीने फूलों से लदा रहता है। इसके फूल लाल, गुलाबी, रानी कलर के साथ की रंगों से मिले जुले भी आते हैं।
(घ) धूप-- चूंकि यह रेगिस्तान का पौधा है । इसे पांच छः घंटे की धूप चाहिए । धूप की कमी होने पर फूल कम आते या नहीं आते हैं।
(च) मिट्टी- इसे पानी पसंद नहीं है । इसकी मिट्टी ऐसी हो जिसमें पानी रूके नहीं, यानि ४०% मिट्टी ४०% रेत२०% में गोबर खाद, पत्ते की खाद रखें ।
(छ) पानी-- पानी अडेनियम को बहुत कम चाहिए । मिट्टी सूखने पर पानी देनी है। जाड़े में कम से कम दस दिनों पर पानी दिया करें।
(ज) खाद-- अडेनियम को बोनमील बहुत पसन्द है । इसके अलावा आप डी ए पी और एन पी के भी दे सकते । एक गमले में पौधे की उम्र के अनुसार आठ से दस दाने। गोबर या पत्ते की खाद भी दे सकते हैं।
(झ) सावधानियां-- पानी अधिक न दें, पौधों की कट --- छांट जरूर किया करें। ठंड और बरसात में इसका ख्याल रखें।
यूं टियूब पर बोकारो गार्डेन पर मेरी विडियो रहती है आप चाहें तो देख सकते हैं।
(१) हंगाई
(२) सोमलेक्स
(३) ओलिफोलियम
(४) मल्टीफ्लोरम
(क) कैसे लगाते हैं - यह बीज और कटिंग दोनों से आसानी से लग जाता है। बीज को कोकोपीट और परलाईट में लगाने से अच्छे रिजल्ट आते है । पौधे की उंचाई ढाई से तीन फीट होती है । यह प्राकृतिक रूप में बोनसाई दिखता है ।
(ख) पत्ते -इसके पत्ते भिन्न - भिन्न आकार के होते हैं । आगे से नुकीला ,गोल तो किसी की लम्बी होती है ।
(ग) फूल अडेनियम छ महीने फूलों से लदा रहता है। इसके फूल लाल, गुलाबी, रानी कलर के साथ की रंगों से मिले जुले भी आते हैं।
(घ) धूप-- चूंकि यह रेगिस्तान का पौधा है । इसे पांच छः घंटे की धूप चाहिए । धूप की कमी होने पर फूल कम आते या नहीं आते हैं।
(च) मिट्टी- इसे पानी पसंद नहीं है । इसकी मिट्टी ऐसी हो जिसमें पानी रूके नहीं, यानि ४०% मिट्टी ४०% रेत२०% में गोबर खाद, पत्ते की खाद रखें ।
(छ) पानी-- पानी अडेनियम को बहुत कम चाहिए । मिट्टी सूखने पर पानी देनी है। जाड़े में कम से कम दस दिनों पर पानी दिया करें।
(ज) खाद-- अडेनियम को बोनमील बहुत पसन्द है । इसके अलावा आप डी ए पी और एन पी के भी दे सकते । एक गमले में पौधे की उम्र के अनुसार आठ से दस दाने। गोबर या पत्ते की खाद भी दे सकते हैं।
(झ) सावधानियां-- पानी अधिक न दें, पौधों की कट --- छांट जरूर किया करें। ठंड और बरसात में इसका ख्याल रखें।
यूं टियूब पर बोकारो गार्डेन पर मेरी विडियो रहती है आप चाहें तो देख सकते हैं।
0 Comments