Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोचिया

गर्मी में आंखों को ठंडक पहुंचाने वाला पौधा है कोचिया। यह फ्रांस , जापान का पौधा है। इसकी पत्तियां लम्बी  मुलायम, नोकवाली होती है। पत्तियां गाढ़े हरे रंग की होती है। इसकी लम्बाई डेढ़ से दो फीट होती है। इसे भेज की तरह लाईन में या फिर गमले में लगा सकते हैं।
(१) कैसे लगाए-- कोचिया को बीज से लगाया जाता है । इसके बीज १५ फरवरी से १५ मार्च तक लगा देनी चाहिए। चार सप्ताह में इसके पौध पांच छः इंच के हो जाते हैं। इसके बाद इसे भेज या गमले में लगा देते हैं। कर्मचारियों में पौधे के बीच दो फुट का फासला रखें। गमले में एक ही पौधा लगाएं। बड़ा होने पर यह गोलाई में आ जाता है।
(२) बीज संग्रह-- बरसात के बाद इसमें छोटे-छोटे लाल रंग के फूल आते हैं जिसमें बीज होते हैं । इन्हें अगले साल के लिए रख लिया जाता है।
(३) खाद+मिट्टी - कोचिया हर पत्रकार की मिट्टी में आसानी से लग जाता है। गमले में लगानी होगी तो ड्रेनेज अच्छी रखें। कोई विशेष खाद इसे नहीं चाहिए । गोबर की खाद, पत्ते की खाद काफी है।
(४)- पानी-- इसे पसंद है  लेकिन बहुत गीला जमीन नहीं रखें।
(५) कीट -- कीट की परेशानी इसे नहीं होती फिर भी साबुन मिले पानी से स्प्रे कर दिया करें।

Post a Comment

0 Comments