Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इनडोर प्लान्ट / लो लाईट प्लान्ट

आज मैं आपसे इनडोर और वो लाईट पौधौं की चर्चा करती हूं। आज कल घरों में यानि ड्राईग रूम या बेड रूम में पौधों को रखने का प्रचलन काफी बढ़ गया है । पौधे हमारे घर के वायु को शुद्ध करते हैं साथ ही सुन्दर भी लगते हैं। घर से निगेटीव इनर्जी दूर करते हैं। कुछ प्लान्ट कम लाईट में भी रह लेते हैं। आज कुछ ऐसे प्लान्ट का नाम मैं यहां दे रही हूं।
(१) मनीप्लान्ट (२) लकी बम्बू (३) चाइनीज एवर ग्रीन (४) स्पाइडर प्लान्ट (५) सौग औफ इंडिया (६) एलोवेरा (७) स्नेक प्लान्ट (८) हिंगोनिया (९) पाम(१०) भेरीगेटेड फाईकस (११) डाईफेनविचिया (१२) पीस दीदी (१३) प्रेयर प्लान्ट (१४) अरेलिया (१५) एन्थूरियम
अब यहां यह चर्चा कर लेनी आवश्यक है कि कोई भी प्लान्ट बिना रोशनी के नहीं रह सकता।पौधो को सप्ताह दस दिन में चार पांच घंटे के लिए धूप में ले आया करें। यहां पर मुझे कहनी है आप पौधे को कमरे से सीधे धूप में न रखें, छायेवाली धूप में रखें

Post a Comment

0 Comments