Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गंधराज

गंधराज,या गार्डेनिया का नाम लेते सुगंध सांसों में भर जाती है । आज मैं आपसे इसी सुगंधित फूल के बारे में चर्चा करने आई हूं। मैंने इसे सफेद, हल्की पीली या क्रीम कलर में देखा है। इसे आप आसानी से कटिग्स से लगा सकते है। फेंग सूई फ्लान्ट है । इसे घर या बगीचे में लगाना शुभ मानते हैं।
(१)कहां लगाएं -- गंधराज को जमीन और गमले दोनों में लगा सकते हैं। इसकी बोनसाई भी बना सकते हैं।
(२) मिट्टी-- गमले में मिट्टी हल्की रखें ,पानी रुकनी नहीं चाहिए। मिट्टी में रेत मिला लें।
(३) धूप -- गंधराज को धूप अच्छी लगती जहां धूप न हो यह फूल नहीं देगा।
(४) खाद -- गंधराज एसिड लविंग प्लान्ट है । इसे आप गोबर की खाद , चायपत्ती की खाद दें सकते हैं।
(५) फूल-- यह स्प्रिगं से पूरी गर्मी फूल देगा। इसपर मधुमख्यिॉ तीतली खूब आती है।
(६) आयरन की कमी होने पर फूल नहीं देगा।
(७)पानी-- इसे पानी ,खाद अधिक चाहिए लेकिन पानी रूकनी नहीं चाहिए।
(८) इसके फूल शादी,पूजा सजाने के काम के अलावे चाईनीज दवा बनाने के काम आते हैं।
(९) कांट छांट -- इसे कांपते रहें।
(१०) कीड़े -- इस पर आप गोमूत्र ,नीम अॉयल का उपयोग करें।

Post a Comment

0 Comments