Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Moss rose / portulaca / table rose

समर फ्लावर में माॉस रोज  का नाम सभी जानते हैं ।यह हर जगह आसानी से खिलने वाला पौधा है। वैसे तो यह गर्मी का फूल है लेकिन इसे थोड़ी केयर कर सालों-साल बचाकर रख सकते हैं ।
(१) कैसे लगाए-- आप इसे बीज और कटिंग दोनों से उगा सकते हैं ।यह दोनों पत्रकार से उगाने में आसानी से उगाया जाता है। यह जहां लगी हो वहां बीज से अपने आप भी उग आती है।
(२) रंग-- यह पीना, जिलों,आरेन्ज,मजेन्डा, सफेद ,रानीकलर में सिंगल या डबल आता है। इसके फूल खूबसूरत गुलाबी जैसे होते हैं।
(३) मिट्टी-- टेबल रोज को हरप्रकार की मिट्टी में लगाया जा सकता है। इसे जमीन ,गमले,हैगींग पौट सबमें लगा सकते हैं।
(४) धूप-- इसे धूप पसंद है ,धूप में रखें।
(५) खाद -- इसे गोबर की खाद दें। फूल निकलने के समय हाई फास्फोरस वाली खाद दें।
(६) बीज-- बीज से लगाने में यह दस से पन्द्रह दिन में निकल जाता है। आप इसे सीधे जमीन में उगा सकते हैं।
(७) काट-छांट-- पुराने फूल को हटाते रहे ।पौधे को कांट -छांट करके शेप में रखें।
(८) फंगल और रूप लौट से बचाने के लिए पानी का ध्यान रखें।गमले की मिट्टी अच्छी ड्रेनेज वाली रखें ।
(९)जाड़े में बचाकर रखें ,फूल न ही देगा तो इसके सकूलेन्ट पत्ते अपनी सुन्दरता से बगीचे कोखूबसूरती प्रदान करेंगें

Post a Comment

0 Comments