Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Tecoma/ Yellow bell

Tecoma / yellow bell/ Gori chori यह लत्तरवाली फूल है जो गुच्छे में खिलती है । बहुत से रंगों में पीला ,लाल नारंगी में खिलता है। यह वार्षिक है । एक बार लगा लें सालों साल चलती रहेगी। फूल गर्मी में आते हैं। गर्मी में आपके बागों की सुन्दरता बरकरार रखती है।
(१) कैसे लगाएं ?(क)- इसे आप बीज ,कटिंग्स से आसानी से लगा सकते हैं। कटिंग कभी भी लगा सकते लेकिन अच्छे रिजल्ट के लिए बरसात में लगाए। ब्राच जहां पेड़ से जुड़ी हो वहीं कटिंग  लें।
(ख)- बीज से -- बीज से लगाने में दस बारह घंटे और पानी में भींगोकर रखें । ऐसा करने से जो बीज खड़ाब हो, उपर आ जाएंगे और। फिर मिट्टी में लगाए।
(२) कहां लगाए- गोरा चोरी जमीन में लगाना बेहतर होता है । इसे दीवाल या छत पर चढ़ा दें। गमले में भी लगा सकते लेकिन लत्तर को कहीं चढ़ा दें।
(३) मिट्टी - मिट्टी में गोबर की खाद मिला दें । गमले में लगानी होगी तो मिट्टी में बालू मिलाकर लगाएं । पानी ठहरनी नहीं चाहिए।
(४)खाद-- गोबर खाद के अलावा आप इसमें Npk/ Dap भी दें सकते हैं।
(५) कांट छांट-- इसे समय समय पर काटते रहनी है।
(६) कीड़े-मकोड़े -- इसमें इसका खतरा कम रहता है ।अगर कुछ लीखे तो नीम कॉयर या लहसून का स्प्रे करें।
(७) पानी - धूप-- धूप जरूरी है ,पानी चेक करके देनी है।

Post a Comment

0 Comments