जी हां आज मैं इसी पर बात करने जा रही हूं। ढेरों सवालात आ गए हैं आपके सबसे पहले मैं बता दूं मैं आपके हर सवाल का जवाब दूंगी लेकिन मुझे थोड़ी देर हो सकती है ।
आज जो सवाल मैंने लिया है वह जिनका है वह अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं । मैं उनके सवाल आपके सामने रखती फिर आप और मैं यानि हमलोग उनके सवाल का जवाब तलाशते हैं।
सवाल-- एक लड़की ने मेरा यूज किया ,यानि प्यार का नाटक किया मेरे साथ। मैं एक जगह प्राईवेट नौकरी में था । उसे नौकरी चाहिए थी। कम्पनी के बॉस से मेरी कुर्ती बनती थी। उसके लिए मैंने बॉस से पैरवी की और वह नौकरी में आ गई।कुछ दिन सब ठीक-ठाक चला ।हम दोनों बहुत खुश थे। आॅफिस में ,काॅपी हाउस लंच सब साथ साथ । बहुत अच्छे दिन थे । फिर वह धीरे - धीरे बदलने लगी। कारण मेरे आॅफिस में एक और लड़का था वह उसके करीब होती चली गई। शुरु में मुझे लगा ,वह ऐसे ही एक आॅफिस में काम करने के नाते उससे बातें करती है। प्यार तो उसे मुझसे ही है, लेकिन यह मेरा भ्रम था। वह जैसे - जैसे उसके करीब होती गई हमारे बीच की दूरियां बढ़ती चली गई। अब तो वह मुझसे बात भी करना नहीं चाहती । मैं काफी परेशान रहता हूं ,मैं उन दोनों को एक साथ देखता हूं तो बहुत बुरा लगता है । कभी - लगता नौकरी छोड़ दूं ,फिर लगता नौकरी छोड़ा तो उसे देख भी नहीं पाऊंगा। बड़ी कसमकस में हूं। मैंने की बार उससे बातें भी की लेकिन सब बेकार। अब मुझे लग रहा है ,वह नौकरी पाने के लिए मेरा यूज कर रही थी । उसे मुझसे मुहब्बत थी ही नहीं। आप ही बताएं मुझे क्या करनी चाहिए ?
सबसे पहले मैं आपसे बता दूं मैं जो विचार आपको दे रही वह मेरे अपने विचार भर होगें ।इस पर अमल करना नहीं करना आपकी अपनी मर्जी है। मुझे लगता है आपको उस लड़की से मुहब्बत हो गई है, लेकिन उसे आपसे कोई मुहब्बत नहीं थी।ऐसा भी होता है वह आपसे बात करती थी, घूमने जाती काॅपी पीने जाती थी सब एक अच्छे दोस्त के नाते था ,जिसे आपने मुहब्बत समझ लिया। आपने उसे नौकरी दिलाने में मदद की ,वह आपको अपना दोस्त समझती रही। आपने एक गलती कि आप उसे समझ नहीं पाए। चलो मान लेती उसने नौकरी पाने के लिए आपके साथ प्यार का नाटक किया, उसने आपका यूज किया ,तो आज तो यूज एन्ड थ्रो का जमाना है। सौ में नब्बे यहीं कर रहें हैं।
सच मानें आपका दर्द इस बात से ज्यादा है कि वह किसी और के साथ खुश हैं। अरे उसने नहीं मुहब्बत की तो क्या हुआ आपने की है। कल आपके ज़िन्दगी में भी कोई आ जाएगी । यह भी ज़िन्दगी का एक पेज है हंसकर स्वीकार कर लें।
एक बार पर गौर किया आपने अब आपको लग रहा आपका यूज किया गया ,उसने यूज किया तो आपने करवाया भी अपना यूज।
आपको ऐसा लग रहा कुछ नहीं बचा , ऐसा क्यों ? आपने भी तो कुछ पाया ? हां अब आपका कोई यूज नहीं कर पाएगा । मैं चाहूं तो कह सकती उसे भूल जाएं। लेकिन मैं ऐसा नहीं कहूंगी। मैं कहूंगी आप उसे याद रखें, उसके साथ बीता समय जो खुशियों से भरा था याद रखें और याद रखें ऐसा भी हो सकता है ।दुबारे आप यूज एन्ड थ्रो होने से बच जाएंगे।
नौकरी न छोड़ें भूलाने की कोशीश नहीं याद रखने की कोशीय करें।अंत में मैं आपसे कहना चाहूंगी ज़िन्दगी में मुहब्बत बहुत कुछ हो सकता है सब कुछ नहीं।
0 Comments