Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घर-- भाग--२

सच कहती हूं बेटे दादी बनने की खबर ने मुझे वह खुशी दी जिसे व्यक्त नहीं कर पा रही मैं, मुझे उस दिन समझ लगी मां बनने की खुशी से भी बढ़कर दादी बनने की खुशी होती है। साथ ही बहु ने बुलाया है यह सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना न रहा।
मेरी खुशी अधिक समय तक कायम नहीं रह सकी, सुबोध ने कहा मां अब आप हमारे साथ रहेंगी और यह घर यहां खाली रहेगा मैं सोचता हूं इसे क्यों न बेच दिया जाए। थोड़ी देर के लिए मैं हक्का-बक्का रह गई , यह क्या कह रहा है सुबोध। इस घर से ढेरों यादें जुड़ी है,इसी घर में तो सुबोध पैदा लिया था और मैं मां बनी थी।
मैंने सुबोध को बहुत तरह से समझाया, बेटा तुम्हारे पापा धूप में खड़े होकर इस घर को बनवाया है। कितने शौक से इन्होंने बगीचे लगाए थे,अपने हाथों से पौधे लगाते एक-एक पेड़ से घंटों बातें करते थे। मैं गुस्सा भी हो जाया करती थी, आप छुट्टी सारी पौधों की सेवा में गुजार देते। कभी हम घूमने या फिल्म देखने भी नहीं जाते। पेड़ भी क्या फूलवाले तो समझ में आते पर केवल पत्ते हो या फिर कांटे वाले क्यों लगाते मुझे आज तक समझ नहीं लगी। एक बार मैंने कहा फूल के जगह पर फल लगाते तो खाने को मिलते। दूसरे दिन चार पांच फल के पेड़ लेकर आ गए, कहा सुनिता चलो मैं फल लगा देता हूं अब जी भर फल खाना। अपने खा भी कहां पाए, अब देखो सारे पेड़ फलों से लदे रहते हैं।
सुबोध पर मेरी बातों का कोई असर होता मुझे दिखाई नहीं दे रहा था,उसने घर बेचने की पूरी तैयारी कर ली थी। ग्राहक भी ठीक कर लिए थे। मां अभी अच्छे दाम मिल रहे, तो इसे हटा देने में ही भलाई है। मैं अपने कलेजे पर पत्थर रख कर हां कर दी,बेटे आप इसे मेरी मजबूरी समझोगी तो हां, एक विधवा औरत की मजबूरी ही थी यह हां कहना।
अब मेरे हां के बाद सुबोध रिलैक्स दिख रहा था। इस तरह वह मकान नहीं मेरा घर पैंसठ लाख में बिक गया।
सुबोध ने मुझे बताया मां आपके पासपोर्ट, बीसा बनने की प्रक्रिया कर लेता हूं ,तीन चार महीने लगेंगे फिर आकर मैं ले जाउंगा। आपके रहने के लिए एक घर देख लिया है,यहां पर आपको कोई परेशानी नहीं होगी। दोनों समय का खाना आपको बना बनाया मिल जाएगा, आप चाय ,नाश्ता और दूध वगैरह अपना बना लेगीं। घर को फूल फर्निश मैंने बेच दिया लेकिन आप अपने कपड़े, बिछावन, कुछ बर्तन और चुल्हा ले लेगीं ,वहां से अपनी जरूरत की ।
इस तरह अपने घर बेचकर मैं पेंटिंग गेस्ट बन गई। सुबोध एक लाख मेरे एकाउंट में यह कहते हुए डाल दिया कि यह तीन - चार महीने के लिए काफी है। मैंने भी हामिद भर दी, हां काफी है।...

Post a Comment

0 Comments