Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नीबू

नींबू का प्लान्ट की कुछ जानकारी मैं आपसे शेयर कर रही हूं। इसे आप जमीन और गमले में लगा सकते हैं। मैं कोशीश करूंगी जो प्रदशर्न आपके आते हैं उनके ज़बाब आपको मिल जाएं । मैं विडियों भी डाल दिया करती हूं आप उसे भी देख सकते हैं।
(१) कैसे लगाए-- नींबू को आप बीज से कटिंग से या एयर लेयरिंग से लगा सकते हैं। यह आसानी से लग जाता है। लेकिन आप बीज से लगाएगें तो फल देने में की साल लग जाएंगे।कटिंग या एयर लेयरिंग में ध्यान रखें जो कटिंग आपको लेनी है या जिस प्लान्ट पर एयर लेयरिंग करनी है वह फल देने रहा हो।इसमें कुछ नींबू बरमासी होते जिनमें सालोंभर नींबू लगते हैं।अधिकतर नींबू में फरवरी मार्च में फल आते हैं।
(२) मिट्टी -- नींबू हर प्रकार की मिट्टी में हो जाता है। नींबू की मिट्टी अम्लिय( एसिडिक) होनी चाहिए। गमले में लगानी हो तब गमले की साइज़ बड़ी रखें ,साथ ही मिट्टी में रेत मिला लें ताकि पानी रूके नहीं।
(३) धूप - नींबू में फल तभी आएंगे जब आप इसे धूप में रखेंगे। नींबू को जाड़ा पसंद नहीं है।जाड़े अधिक हो तब इसे बचाए।
(४)खाद-- नींबू बहुत पेटू प्लान्ट है। इसे १५- २० दिनों में खाद दिया करें। खाद में गोबर खाद, बोनमील, चाय पत्ती, केला के छीलके, घोड़ा की लिद्द, इप्सम साल्ट, वर्मी कम्पोस्ट, नीम खल्ली और पोटासियम सल्फेट दें सकते हैं। लेकिन आरगेनीक और केमीकल फर्टीलाईजर एक साथ न दें।
(५) पानी-पानी नींबू को पसन्द है नहीं चाहिए लेकिन ओवर वाटरिगं न करें।
(६) मलचींग-- नींबू की मलचींग जरूर करें।
(७) कांट - छाट-- जाड़े में कटिंग करें ।सूखे डाल हटा दें।
(८) कीट - कीट पर नजर रखें । प्लान्ट पर नीम कॉयर, गोमूत्र हर पन्दरह दिन पर दिया क।

Post a Comment

0 Comments