Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Cycus / sage palm

साईकस यानि सेज पाम लगानी हो तो आप इसे इनडोर या आउटडोर लगा सकते है। इनडोर में आपको ऐसी जगह रखनी होगी जहां इसे रोशनी मिले।
(१) मिट्टी- अच्छी ड्रेनेज वाली रखें, ताकि पानी रूके नहीं।
(२) पानी- मिट्टी जब सूख जाए तभी पानी दे।
(३) खाद- इसे नाइट्रोजन, पोटेशियम और मैग्नीशियम चाहिए।आप महीने में एक बार खाद दें। इप्सम साल्ट भी दें। नयूट्रियन्टस की कमी से पौधे की पत्तिया पीली हो जाएगी।
(४) डोरमेट- जाड़े में यह डोरमेट में चला जाता है इसलिए बरसात में खाद देकर छोड़ दें। जाड़े में पानी भी बहुत कम दें।
(५) फूल-- साईकस में फूल १२-१५ साल बाद आएंगे। फूल आने पर बीज भी बनेगा।
(६) कैसे लगाएं- बीज के अलावा यह जड़ के पास नन्हे पौधे निकालता है जिससे आप नए पौधे बना सकते हैं।
(७) कीट- मीलीबग,फंगस से बचाने के लिए पानी में डीशवाश डालकर साफ़ करें साथ ही नीम अॉयल का छिड़काव करें।

Post a Comment

0 Comments