Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पौधे रखेगे घर मे ठंडक

पर्यावरण के प्रतिकूल चलकर हमने अपनी धरती के साथ जो को जलने के कागार पर पहुचा दिया। हमारे जंगल आलीशान भवन मे बदलते जा रहे है। पेड़ कटते जा रहे है।
गर्मी से राहत के लिए ए सी कूलर का सहारा ले रहे। हमे मालूम है यह ठंडक पहुँचाने वाले यंत्र भी हमारे वायुमंडल को जहरीला बना रहे है।
ऐसे मे हमे सतर्क रहने की जरूरत है।
नासा ने पौधो पर रिसर्च कर कुछ ऐसे पौधो के नाम की सिफारिश की है जो घर मे लगाए तो कमरे का तापमान 3-5 डिग्री कम कर देता है।
आप खुद इन पौधो को लगाए औरो को भी लगाने के लिए  प्रोत्साहित करे।आप इसे अपने इष्ट मित्र को शेयर कर पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता दिखाए।
चलिए उन पौधो का स्वागत अपने घर मे करे जो हमारे घर की हवा को शुद्ध करते और तापमान कम करते है --
(1) ऐलोवेरा- जी हा आपका वही जाना पहचाना पौधा जो आपके स्किन को मुलायम रखता,बालो मे चमक लाता और आपके स्वास्थ्य के लिए  इश्वरिए वरदान है। यह आपके घर की दूषित गैसो को सोचता है।
(2) स्नेक प्लांट- बहुत आसानी से लगाया जाने वाला पौधा है। इसकी कई प्रजाति है। यह कटिंग से भी लगाया जा सकता है। यह जहरीली गैस एथलीन और कार्बन मोनोक्साइड को सोखता है।
(3) पीस लीली- घर के अंदर आर्द्रता बनाता है साथ ही घर की सुन्दरता मे चार चांद लगाता है।यह हानिकारक अमोनिया और बेंन्जीन जैसे विषैले गैसो को सोख लेता है।
(4) बेबी रबर प्लांट- यह देखने मे भी खूबसूरत होता है और प्यूरीफायर भी है।
(5) गोल्डन पोथोश-  घर की सुन्दरता बढ़ाने के साथ एयरप्यूरिफायर भी है।
(6) बोस्टन फर्न- खूबसूरती मे लाजबाब और जहरीले गैसो को सोखकर आपके घर मे शुद्ध हवा देनेवाला पौधा है बोस्टन फर्न।
(7) विपिग फिंग- यह भी बेल्जिन और फाॅर्मल्डिहाईड गैस को को सोखकर आपके घर को हाईजनिक बनाता है।
(8) ड्रेकेना- पालतू जानवर के लिए  खतरनाक पौधा आपके घर की दूषित हवा को हटाता है। घर मे पालतू जानवर को बचाए ।
(9) बैबू पाम- यह हवा से बेंजिन और टोलिन नामक जहरीले तत्व को दूर करता है।
नोट- इसके अलावा ढेरो प्लांट जिसे आप घर मे लगा सकते है। इनडोर प्लांट पर मेरे चैनल बोकारो गार्डन मे विडियो है जिसमे मैने 20 इनडोर प्लांट दिखाए है आप जाकर देख सकते है।
है
Airpurifier plants

Post a Comment

0 Comments