Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

#पौधे लैगी क्यो#

अक्सर हमारे पौधे और सीडलिंग लैगी हो जाते हैं। इसका क्या मतलब है?
पौधे की लम्बाई बढती जाती लेकिन तने दुबले-पतले रहते हैं। यहां पहले कारण फिर उसमें आवश्यकतानुसार सुधार कर पौधों को बचाया जा सकता है।

(१) सूरज-- सीडलिंग को छाया में या इनडोर रखते हैं। जब बीज से पौधे बाहर आ जाते उनमें पत्ते आ जाते तो भोजन बनाने के लिए सूर्य के प्रकाश की जरूरत होती है। रोशनी की कमी महसूस होती है। पौधे अपनी लम्बाई बढ़ाकर, अपने को खींचकर सूर्य का प्रकाश पाने की कोशिश करते हैं। इस प्रक्रिया में उनके तने लम्बे हो जाते हैं।
उपाय- जब सीडलिंग में चार पत्ते आ जाए तो धीरे-धीरे धूप में ले जाए।

पौधे को प्रर्याप्त मात्रा में धूप और रोशनी मुहैया कराए।
रोशनी के लिए बल्ब का उपयोग करें।

(२) लैगी होने का एक कारण -- उचित पानी नहीं मिलना भी है। पानी कभी कम तो कभी ज़्यादा देने से भी ऐसा होता है।
पानी पर ध्यान देना चाहिए। सीडलिंग में उपर की बजाय नीचे से पानी देना बेहतर होता है।

(३) पौधों या बीज के बीच दूरी-- हवा और धूप सबको मिल सके इसके लिए इनके बीच जगह होनी चाहिए। हवा रोशनी लेने की होड़ में पौधे लैगी हो जाते हैं।

उपाय-- पौधों के और बीज लगाने में उचित दूरी रखें।

(४) पौधों को कमजोर देख घबराहट में मोटे करने, जल्दी बढ़ाने के चक्कर में अधिक खाद देकर हम पौधों का हित नहीं अहित कर देते हैं।

(५) लैगी पौधे और कीट-- सबसे बड़ी परेशानी कीटों की होती है। कमजोर पौधों पर उनका भीषण आक्रमण होता है और हमारे पौधे उनके गिरफ्त में आकर अपना जान गंवा बैठते हैं।

(६) वर्षा, आंधी तूफान से इनके तने टूट जाते है।
नोट-- मेरे चैनल #बोकारो गार्डेन# पर इसपर विडियो देख सकते हैं।
How to keep plants from getting Leggy ?

Post a Comment

0 Comments