Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Pencil cactus

पेंसिल कैक्टस नाम का पौधा अपनी हरी टहनियों से आपके बगीचे में चार चांद लगा देगा। इसे आप मनचाहा आकार दे सकते हैं। इस पौधे को कैक्टस नाम से क्यो जाना जाता है, बात समझ में नहीं आती। कहीं भी कांटे आपको नहीं मिलेंगे। दरअसल यह सकूलेन्ट है।
आईए आज इसकी जानकारी शेयर करती हूं।
(१) मिट्टी- इसे आप हर प्रकार की मिट्टी में लगा सकते है। हां अगर आप गमले में लगा रहें तो सतर्क होकर लगाए। याद रखें यह सकूलेन्ट है पानी रूकने से गल सकता है। आप ४०+४०+२० मिट्टी+बालू+खाद मिलाकर लगाएं।
(२) कैसे लगाए - छोटी से छोटी कटिंग से लग जाएगा। कटिंग को एक दो दिन छाए में रखें फिर मिट्टी में लगा दें। आपके पास रूट हार्मोन नहीं है कोई बात नहीं। यह कटिंग कामयाब हो जाएगी।
(३) पानी - पानी पूरी तरह सूखने पर दे। जाड़े में पानी न के बराबर चाहिए। जाड़े में डोरमेट में चला जाता है।
(५) धूप- इसे कम या अधिक धूप से कोई परहेज नहीं लेकिन आपके यहां बहुत धूप आती हो तब दोपहर की धूप से बचाएं।
(६) कीट - यह जानकर आपको खुशी होगी पेंसिल कैक्टस में कोई कीट नहीं लगती।
(७) कांट-छांट- आपको पौधे को कांटते रहनी पड़ेंगी। काटते समय सतर्क रहे इससे एक उजला द्रव निकलता है जो जहरीला होता है।
(८) गमला बदलने में जब पौधे का रूट जकड़ने लगे बदल दें।
(९) खाद- सारी बातें हो गई अब खाद की कर लेती हूं। पेंसिल कैक्टस बहुत हार्डी पौधा है इसमें कोई खाद नहीं देने पर भी चलेगा। आप चाहें तो वर्मी कम्पोस्ट या N P K10-10-10 साल में एकाध बार दें सकते हैं।
पेंसिल कैक्टस

Post a Comment

1 Comments