Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लकड़ी के अलमीरा सोफे को कैसे साफ करें

लकड़ी की दीवार हो ऑलमारी हो या सोफे लकड़ी के बने हो धीरे-धीरे वह गंदे हो जाते हैं उनकी चमक समाप्त होने लगती है। अपने लकड़ी के फर्नीचर की देखभाल के लिए कुछ टिप्स यहां मैं शेयर कर रहे हो इसे आजमा कर देखें किस तरह आपके फर्नीचर फिर से नए चमचमाते बन जाते हैं।
1- बुडेन वैक्स लगाकर लकड़ी के फर्नीचर को नया बना सकते हैं।
2- जहां कहीं भी आपके लकड़ी के फर्नीचर अलमीरा पर दाग धब्बे लग गए हो तो वहां पर आप बेकिंग सोडा का घोल बना लें और कपड़े या रुई की सहायता से साफ करें तो यह धब्बे आपके साफ हो जाएंगे।
3- तारपीन के तेल में मोमबत्ती मिलाकर लकड़ी के फर्नीचर को साफ करें।
4- आपके लकड़ी के फर्नीचर अगर गंदे हो रहे हैं तो मिनिरल ऑयल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं आपके फर्नीचर साफ हो जाएंगे।
5- मात्र जैतून का तेल आपके लकड़ी के फर्नीचर के लिए काफी साबित हो सकता है।
6- ऑलिव ऑयल विनेगर दोनों बराबर मात्रा में लें उसमें रोई या कॉटन कपड़े सेविंग ओके अपने लकड़ी के फर्नीचर को साफ करें।
7- एक चम्मच विनेगर ले, एक कप सुसुम पानी ले, एक चम्मच डीशवाश सबको आपस में मिला ले। आपने लकड़ी के फर्नीचर अलमीरा सोफा पर स्प्रे करें और सूखे कपड़े से उसको पोछ दे।
8- नारियल का तेल चार चम्मच, वाइट विनेगर दो चम्मच नींबू रस एक चम्मच सब को आपस में मिलाकर कपड़े की सहायता से लकड़ी के फर्नीचर को साफ करें।
9- केले के छिलके, सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा आपको लेकिन केले के छिलके से अगर अपने लकड़ी के फर्नीचर को आप रगड़ के साफ करते हैं तो वह काफी साफ हो जाएंगे।
10- अगर आपके दरवाजे से चर्म लाने की आवाज आती है तो सरसों का तेल या तारपीन का तेल जहां स्क्रू लगे रहते हैं वहां डाले चरमराने की आवाज समाप्त हो जाएगी।      

Post a Comment

0 Comments