सलाह के शब्दों से अधिक अनुभव की कीमत है।
ठोकर एक भी इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।
नेकियों का सिला हमें क्यो बदी से मिले।
जरा बता ऐ खुदा तेरी ऐ खुदाई क्या है।
कमाई न इस जहां में दौलत और शोहरत मैंने।
खाली हाथ तेरे पास आने में बुराई क्या है।
तुमको मुहब्बत है मुझसे यह अफवाह फैलाई मैंने।
अपने जलने वालों को जलाने की तरकीब अपनाई मैंने।
तुम बदले तो मेरा बदलना भी मुनासिब था।
वादा था साथ निभाने का सो वादा निभाई हमने।
रूठते रहे तुम तो सौ बार मनाई हमने।
रूठे जो कभी हम तुम हमें मनाने से रहे।
तुम आने से रहे तो हम भी बुलाने से रहे।
किए थे जो वादे उसे हम निभाने से रहे।
0 Comments