Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वहम उनका हम मिटाया करें

 परिंदे ने घोसले बना लिए भी तो क्या ?

परिंदों के घोसले कभी ना उजाला करें।

घरआपका किसी काआसरा है तो क्या?

किसी को यूं ही बेवजह ना बेआसरा करें।

सड़क पर कोई ठंड से ठिठुरते है तो क्या?

रजाई में ना आप बेफिक्र होकर सोया करें।

हर जीव आत्मा में वही परमात्मा है तो क्या?

खुद समझा करें दूसरों को समझाया करें।

दर्द में पुकारने के लिए आप के हजारों अपने हैं तो क्या?

वक्त आने पर सब को बुला कर खुदा को पुकारा करें।

मुंह फेर कर हमसे हमें भुला पाएंगे क्या?

यह वहम है उनका हम उसे मिटाया करें।





Post a Comment

0 Comments