खैरियत से मैं यहां हूं तुम वहां सुरक्षित रहना।
हाथ गले मिले वगैर हरपल अपनों के साथ रहना।
घर से बाहर निकलो अगर तो मास्क लगाएं रखना।
सेनेटाइजर तुलसी अजवाइन की पोटली पाकेट में दबाया रखना।
दिन में काढ़ा सुबह-शाम अदरक वाली चाय पीते रहना।
विक्रम बन इस बैताल से हम सबको है लड़ते रहना।
रात में सोने से पहले हल्दी लेना दूध मिलाएं।
जर जुकाम सर्दी हो तो जल्दी से अपना टेस्ट कराए।
कोविड का वैक्सिंग लेने में यदि आए सरदी बुखार।
दो तीन में सब ठीक हो जाएगा मत घबराना यार।
याा
घर में रहो बिस्तर में रहो बस एक ही रहा उपाय।
बाहर निकलते ही ना जाने किस वेश में करोना मिल जाए।
यह करोना है बड़ा भयंकर इससे मत टकराए।
जाते-जाते लौट कमीना आकर आतंक मचाए।
इस कठिन घड़ी में हम सब एक दूसरे को ढांढस बधांए।
आओ आज हम प्रण लें सब एक - एक पेड़ लगाए।
अपने जरुरत का आक्सीजन हम अपने पौधे से पाएं।
0 Comments