Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

De sako to bas ab hame parinam de do

 मुझे परिणाम दे दो !!

इम्तिहान दिये कितने अब परिणाम दे दो 


चलते-चलते अब थक गई।

 एक चीर निन्द्रा दे दो।

इस जग से जी भर गया। 

मुझे अपनी दुनिया दे दो। 

इम्तिहान दे दी कितनी।

अब तो मुझे परिणाम दे दो।

सोते-जागते,सोते-जगते उब गई कृष्णा।

दे सको तो बस हमें एक चीर निन्द्रा दे दो।

खाते-पीते,खाते-पीते चलती रही कृष्णा।

दे सको तो बस हमें,अब गंगाजल दे दो।

इस जग से अब मेरा मन भर गया कृष्णा।

दे सको तो बस हमें,अपनी दुनिया दे दो।

जिंदगी ने दे दी इम्तिहान हमने कितनी।

दे सको तो बस हमें,अब परिणाम दे दो।

अब आ जाओ मोहन मुझे विश्राम दे दो।

Post a Comment

0 Comments