Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुझे इस पर कोई एतराज नहीं


      प्रारंभ नहीं तो अंत बनूं

जानती हूं जी मेरे आने से पहले।

तुम्हारे पास कोई और भी था।


पर मैं नहीं चाहती मेरे बाद 

कोई भी तुम्हारे पास आए।

कोई आकर मेरी याद मिटाए।


तूने मुझसे भी ज्यादा उसे चाहा।

मुझे इस पर कोई एतराज़ नहीं।


मैं तुम्हारा प्रारंभ नहीं तो अंत बनूं।

तुम अपना सारा प्यार मुझे दे दो।

किसी को आने की गुंजाइश ना हो।

Post a Comment

0 Comments