Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कन्हैया ले चल मुझे उसे पार


कन्हैया ले चल मुझे उस पार

छोड़ गए सब संगी साथी बीच भरे मजधार।

कन्हैया ले चल मुझे उस पार।

सब ने कहा है, सबसे सुना है तू है पालनहार।

कन्हैया ले चल मुझे उस पार ।


भाव बस तूने शबरी का जूठा किया आहार।

कन्हैया ले चल मुझे उस पार।


इंच भर कपड़े के कारण किया द्रोपदी का उधार।

कन्हैया ले चल मुझे उस पार।


चीर हरण में चीर बढ़ा रखा द्रौपदी का मान।

कन्हैया ले चल मुझे उस पार।


मेरे पास अर्पण करने को है ना कोई उपहार।

कन्हैया ले चल मुझे उस पार।


कभी साथी बनकर कभी प्रेमी बनकर किया सबका उद्धार।

कन्हैया ले चल मुझे उसे पार।


बेचैन दिल मेरा सुकून ना पाए, कर लो मुझसे बात।

कन्हैया ले चल मुझे उसे पार।


उम्मीद ही नहीं भरोसा है तुम पर हे जग के पालनहार।

कन्हैया ले चल मुझे उसे पार



Post a Comment

0 Comments